फेसबुक में सेना की वर्दी में फोटो पोस्ट कर लड़कियों को फंसाता था युवक, गिरफ्तार

फेसबुक में सेना की वर्दी में फोटो पोस्ट कर लड़कियों को फंसाता था युवक, गिरफ्तार


सांकेतिक फोटो (news18 English)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी मैन (Army man) बताकर लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी मैन (Army man) बताकर लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था. आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर भोपाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है. आर्मी का अधिकारी चूनाभट्टी इलाक़े में मिलिट्री की ड्रेस पहनकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.युवक पन्ना जिले का रहने वाला है. वह फेसबुक समेत अन्य सोशल मिडिया साइट पर अपनी मिलेट्री ड्रेस मे फोटो पोस्ट करता था और लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था.

युवक ने भोपाल की एक युवती को अपने जाल मे फंसाया था, जिसकी शिकायत मिलने पर इंटेलिजेंस के इनपुट पर चूनाभट्टी पुलिस ने फर्जी आर्मी मेन को धरदबोचा है. युवक ने पुलिस को बताया कि आर्मी भर्ती के समय अयोग्य होने के बाद से वो शौकिया तौर पर सेना की यूनिफार्म पहना था. मिलेट्री इंटेलीजेंस भोपाल से पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सेना की यूनिफार्म पहने घूम रहा है.

..तो पुलिस ने शुरू की तलाश
सूचना मिलने पर जलविहार कालोनी से चूनाभट्टी पुलिस ने आर्मी पैरा कमाण्डो की यूनिफार्म पहने फर्जी आर्मी मेन संदीप कुमार दीक्षित पिता संतोष कुमार दिक्षित निवासी ग्राम शहपुर तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को रोककर पूछताछ की. जांच में पुलिस को पता चला कि युवक फर्जी तरिके से आर्मी की ड्रेस पहनकर घूम रहा था. आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध खटकेदार चाकू एवं सेना की यूनिफार्म मौके पर जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ थाना चूनाभट्टी पुलिस ने अपराध  क्रमांक 557/2020 धारा 140,171 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया ओर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया.








Source link