Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मिलावट से मुक्ति अभियान में प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र की महेश फूड फैक्टरी में छापा डाला। फैक्टरी के अंदर काफी गंदगी मिली। मेहमान नमकीन और बेकरी आइटम बनाने में बिना ब्रांड का वनस्पति और पाम आयल इस्तेमाल किया जा रहा था। इनके बिल भी अधिकारियाें काे नहीं मिले। रात 9.15 बजे तक चली कार्रवाई में बिना ब्रांड का पाम आयल, वनस्पति, मैदा, क्रीमराेल, क्रीम, गुड़, लड्डू, मूंगफली दाने, नमकीन सेव, टाेस्ट व अन्य रॉ मटेरियल के सैंपल लेकर सील किए गए। फूड सेफ्टी ऑफिसर ज्योति बंसल ने बताया महेश फूड प्रोडक्ट से हमने 11 खाद्य पदार्थाें के सैंपल लिए हैं। सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयाेगशाला भाेपाल भेजे जाएंगे। वहां पर रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई होगी। शाम साढ़े पांच बजे एसडीएम के जाने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल ने सैंपल की लिस्टिंग की और हर सैंपल सील पैक करवाया। फैक्टरी संचालक सुरेश सिंघवानी की गैरमाैजूदगी में उनके भाई चंद्रभान सिंघवानी के नाम से पंचनामा तैयार किया गया। इस सर्चिंग पर फैक्टरी में मौजूद संचालकों ने पहले कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया फिर चंद्रभान सिंघवानी ने कहा फैक्टरी उनके भाई सुरेश सिंघवानी की है। बेकरी आयटम व नमकीन तथा रॉ मटेरियल के सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट आ जाने दीजिए।