भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने बीजेपी ज्वाइन की, तमिलनाडु में करेंगे पार्टी को मजबूत

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने बीजेपी ज्वाइन की, तमिलनाडु में करेंगे पार्टी को मजबूत


लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने भारत की तरफ से 9 टेस्ट मैच खेले हैं.

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर शिवारामाकृष्णन ((Laxman Sivaramakrishnan) ) बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव सी टी रवि और तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन की उपस्थिति में चेन्नई में पार्टी में शामिल हुए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 30, 2020, 2:50 PM IST

नई दिल्ली. भारत के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) भाजपा में शामिल हो गए हैं. अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यह पूर्व गेंदबाज यहां पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. शिवारामाकृष्णन बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सी टी रवि और तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन की उपस्थिति में चेन्नई में पार्टी में शामिल हुए.

17 साल की उम्र में लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भारत की तरफ से नौ टेस्ट में 26 और 16 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाया है. हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ चार साल ही चल सका. फर्स्ट क्लास मैचों की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में 154 विकेट हासिल किए. क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वह भारत के सफल क्रिकेट कमेंटेटर बने.

सौरव गांगुली को लेकर भी अटकलें
इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि सौरव गांगुली भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. हाल में ही वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन गए थे, तब उन्होंने सभी को आश्चर्य में डाल दिया था. डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद सौरव गांगुली ने मीडिया से कहा, “हां, मैं माननीय राज्यपाल से मिला. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. दरअसल, वह कभी ईडन गार्डन नहीं गए थे इसलिए मैंने उन्हें अगले हफ्ते ईडन गार्डन ले जाने का फैसला किया है.” मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कृपया कोई भी अनुमान ना लगाएं.यह भी पढ़ें:

बड़ी खबर: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से पहले वॉर्नर और पुकोवस्‍की की ऑस्‍ट्रेलिया टीम में वापसी, बर्न्‍स हुए बाहर

IND vs AUS: शुभमन गिल की शांत बल्‍लेबाजी पर कमिंस ने कहा, गेंदबाजों के लिए हो जाती है परेशानी

हालांकि, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि राज्यपाल के साथ डेढ़ घंटे की लंबी मुलाकात केवल ईडन गार्डन की यात्रा के बारे में नहीं हो सकती है. निश्चित रूप से यह एक ‘शिष्टाचार भेंट’ से परे था. हालांकि राजभवन में उनकी यात्रा के बारे में कोई अटकल लगाना या टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. पिछले साल अक्टूबर 2019 में सौरव गांगुली अचानक सुर्खियों में तब आ गए जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ  एक बैठक के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया.








Source link