प्रसादी की पैकिंग पर आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर ने आपत्ति जताई है.
विवाद (Controversy) बढ़ने का कारण 27 दिसंबर की घटना है. जब उज्जैन में राम मंदिर (Ram mandir) के लिए निधि संग्रहण करने रैली निकाली गयी थी. उसी दौरान पथराव हुआ था.उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स बुलवा लिया गया था.
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. प्रसाद के तौर पर यहां चढ़ने वाला लड्डू साथ ले जाते हैं. लेकिन अब इस प्रसादी के पैकेट पर विवाद खड़ा हो गया है. आह्वान अखाड़े के संत और महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने प्रसादी के लड्डुओं की पैकिंग का ठेका जिस फर्म को दिया है उसका विरोध किया है. लड्डू की पैकिंग के लिए दो फर्मो को ठेका दिया गया है. इसमें से एक पॉली पैक और दूसरी पप्पू बॉक्स के नाम से है. पप्पू बॉक्स फर्म का महामंडलेश्वर अतुलेशनंद इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं मानीं तो महाकाल मंदिर के बाहर जन चेतना फैलाकर प्रसादी के पैकेट को बंद करवाया जाएगा.
27 को रैली पर पथराव
हालांकि इस पूरे विवादित मामले में पप्पू बॉक्स के मालिक और मंदिर समिति के प्रशासक ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. विवाद बढ़ने का कारण 27 दिसंबर की घटना है. जब उज्जैन में राम मंदिर के लिए निधि संग्रहण करने रैली निकाली गयी थी. उसी दौरान पथराव हुआ था.उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स बुलवा लिया गया था.
अधिकारियों ने लिया जायज़ा
नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने आज उज्जैन आईजी , एसपी, डीआईजी, एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी आए.