राहत! FasTag की डेडलाइन में सरकार दे सकती है छूट, जानिए क्या है वजह

राहत! FasTag की डेडलाइन में सरकार दे सकती है छूट, जानिए क्या है वजह


FASTag में मिल सकती है राहत

अगर आपकी गाड़ी में जनवरी तक FASTag नहीं लगा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसकी डेडलाइन एक महीना के लिए बढ़ाई जा सकती है


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 30, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली. अगर आपकी गाड़ी में जनवरी तक FASTag नहीं लगा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार अब दी गई डेडलाइन को आगे बढ़ा सकती है. दरअसल सरकार ने पहले कहा था कि 1 जनवरी, 2021 से सभी पुराने वाहनों के लिए फास्‍टैग को अनिवार्य किया जाएगा. इसके पहले NHAI ने भी कहा था कि 1 जनवरी से कैश में टोल कलेक्शन पूरी तरह से बंद कर देंगे. सरकार टैक्स कलेक्शन पूरी तरह से (100 फीसदी ) FASTag के जरिए वसूलना चाहती है.

मनी कंट्रोल में छपी एक खबर के अनुसार, इसकी डेडलाइन एक महीना के लिए बढ़ाई जा सकती है. इसकी वजह ये है कि अभी भी कई वाहन चालक कैश में टोल टैक्स दे रहे हैं. मौजूदा समय में FASTag के जरिए कलेक्शन 75-78 फीसदी के आसपास है. टोल प्लाजा पर कैश को खत्म करने के लिए सरकार ने दोनों साइड से FASTag के लिए अलग से लाइन बनाई है. ऐसे हालात में अगर कोई बिना FASTag के इस लाइन में आ गया तो उसे नॉर्मल टोल फी से डबल पेमेंट करना होता है.

डिजिटल मोड को दे रही बढ़ावा
सरकार ने 1 जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों और बड़े वाहनों पर FASTag अनिवार्य करने के बाद सरकार पिछले कुछ महीनों से कैश में ट्राजैक्शन कम करने पर काम कर रही थी. सरकार को उम्मीद है कि Motor Vehicle Rule के अनिवार्य प्रवधानों के तहत टोल चार्ज का पेमेंट करने के लिए डिजिटल मोड में जाना पड़ेगा, क्योंकि नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगेगा.ये भी पढ़ें : FASTag रिचार्ज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी, नहीं दिया ध्यान तो देना होगा चार्ज

इन जगहों से खरीदें FASTag
राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, कोटक, एचडीएफसी, एक्सिस जैसे 22 विभिन्न बैंकों से फास्टैग स्टिकर खरीदे जा सकते हैं. ये पेटीएम, एमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट फास्टैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे खाते से कट जाते हैं और Paytm वॉलेट फास्टैग से लिंक हो तो भुगतान सीधे वॉलेट से हो जाता है.








Source link