शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की तारीफ की है (फोटो-इंस्टाग्राम)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम को फ्रंट से लीड किया और शानदार शतक भी जड़ा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 9:46 AM IST
शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा, ”एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की. विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बिना भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दमदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसे मारा है जैसे बोरी में बंद करके मारते हैं.” उन्होंने कहा कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को फ्रंट से लीड किया और शानदार शतक भी जड़ा. रहाणे की जितनी भी तारीफ की जाए वह उतनी कम होगी. भारतीय कप्तान ने खामोशी ने काम किया और उनकी कामयाबी शोर मचा रही है. अख्तर ने कहा कि मेलबर्न में मिली हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम घबराई हुई होगी और भारतीय टीम को अब यह सीरीज जीतनी चाहिए.
शुभमन गिल भविष्य के सितारे
अख्तर डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले मोहम्मद सिराज और दोनों पारियों में 80 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से बेहद प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा कि युवा सिराज अपने पिता के निधन पर नहीं जा सके लेकिन इस प्रदर्शन से उन्होंने पिता को श्रद्धांजलि दी है. गिल के बारे में अख्तर ने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ी स्टार बनने की राह पर है.यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला होगा पिंक टेस्ट
भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक-एक से बराबरी कर ली है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत के लिए अच्छी खबर है कि आज रोहित शर्मा टीम से जुड़ जाएंगे और उनके तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना है.