Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देवास16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खिलाड़ियाें का सांसद ने किया सम्मान।
- मुख्यमंत्री चौहान ने शिखर खेल अलंकरण समारोह में पुरस्कार वितरित किए
देवास के आदित्य दुबे काे एकलव्य पुरस्कार तथा जय मीणा काे विक्रम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में अयोजित मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किये। इस दाैरान इन दाे खिलाड़ियाें काे भी पुरस्कृतकिया गया।
ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल में देवास के आदित्य दुबे सॉफ्ट टेनिस को एकलव्य पुरस्कार देवास के जय मीणा सॉफ्ट टेनिस को विक्रम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। काेच गाैरव कदम ने बताया कि दाेनाें खिलाड़ी पिछले 12 साल से हमारे निर्देशन में कई बड़े एचीवमेंट हासिल कर चुके हैं। दाेनाें वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं। मुझे गर्व है कि इन दाेनाें खिलाड़ियाें ने देवास का नाम देश में राेशन किया है। आदित्य और जय मीणा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु और माता पिता काे दिया है। इधर, इन दाेनाें ही खिलाड़ियाें काे इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टाेरेट में कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह चाैहान ने भी सम्मान करते हुए बधाई दी।
मुश्ताक अली ट्राॅफी के लिए चयनित खिलाड़ियों का सांसद ने किया सम्मान
कैप्टन मुश्ताक अली स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मप्र की टीम में चयनित देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं चामुंडा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी राकेश ठाकुर और शांतनु रघुवंशी का सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने गंगानगर में अरुण रघुवंशी के निवास पर जाकर सम्मान किया। असोसिएशन सचिव रघुवंशी ने बताया, दोनों खिलाड़ी 10 जनवरी से इंदौर में होने वाले मैच में खेलेंगे, जो 31 जनवरी तक चलेंगे। सांसद खिलाड़ियों के लिए हरसंभव सुविधा देने एवं मैदान में होने वाली परेशानियों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चामुंडा क्रिकेट क्लब अध्यक्ष रवि जैन, राजेन्द्र दुबे, शशिकांत यादव, वैभव अभ्यंकर, आशीषसिंह, शोएब खान, इंद्रजीत राठौर, अजय पटेल, शुभम शेरा आदि उपस्थित थे।