सर्टिफिकेट जारी: वाॅटर री-साइक्लिंग व सोलर बिजली बनने से इटारसी जंक्शन को मिला आईएसओ अवाॅर्ड

सर्टिफिकेट जारी: वाॅटर री-साइक्लिंग व सोलर बिजली बनने से इटारसी जंक्शन को मिला आईएसओ अवाॅर्ड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चार महानगरों को जोड़ने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा जंक्शन अब आईएसओ-14001: 2015 प्रमाणपत्र वाला रेलवे स्टेशन बन गया है। नए साल 2021 के तीन दिन पहले आईएसओ (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फाॅर स्टैंडराइजेशन) ने यह सर्टिफिकेट जारी किया। इटारसी जंक्शन को आईएसओ सर्टिफिकेट एन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मिला है। सर्टिफिकेट जारी करने के आठ दिन पहले ही जंक्शन का सर्वे करने टीम आई थी। सर्वे में रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई। वाॅटर री-साइक्लिंग और प्लेटफाॅर्म की छत पर सोलर पैनल से बिजली बनाने का प्रयोग देखने को मिला। उपयोग गई प्लास्टिक की बोतलों को क्रेश करने प्लेटफॉर्म पर मशीन लगी हुई मिली। सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन परिसर, एफओबी और सातों प्लेटफार्मों की मॉनिटरिंग ने स्टेशन को सुरक्षित बना दिया है।
रिव्यू में कमियां मिलीं तो आईएसओ होगा वापस
इटारसी स्टेशन को आईएसओ प्रमाणपत्र तो मिल गया लेकिन छह माह बाद जुलाई में इसका रिव्यू होगा। जिन मानकों पर सर्टिफिकेट मिला है उन्हें बनाए रखना होगा। कमियां पाई गई तो आईएसओ वापस हो सकता है।

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन को हरियाली के कारण मिला आईएसओ अवाॅर्ड

होशंगाबाद| पश्चिम मध्य रेल मंडल में नर्मदापुरम् संभाग के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन को साफ सफाई, बेहतर यात्री सुविधाओं और पर्यावरण सुधार की दिशा में किए गए प्रयासों से आईएसओ अवार्ड मिल गया है। पर्यावरण मैनेमेंट सिस्टम आईएसओ 14001:2005 मिला है। 21 दिसंबर को दिल्ली से आईएसओ की ऑडिट टीम ने सर्वे किया था। होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण और स्वच्छता के मापदंड पर सर्वे किया था। इसमें होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर हरियाली सबसे बेहतर पाई गई थी। मंगलवार को सर्टिफिकेट मिलने की सूचना मंडल ने स्थानीय रेल प्रशासन को दी। डीआरएम उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में स्टेशन प्रबंधक एचएस तिवारी ने स्टेशन को बेहतर सुधार किया। आईएसओ के मापदंड के अनुसार व्यवस्थित स्टेशन को मेनटेन किया। पूर्व से ही स्टेशन हरा-भरा होने का भी फायदा मिला। स्टेशन प्रबंधक एचएस तिवारी ने बताया कि हमारे स्टेशन पर अच्छी हरियाली ने पर्यावरण संबंधित बिंदुओं को पूरा किया है। जिससे हमें आईएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेट मिला है।



Source link