साहब लाइसेंस चाहिए: ट्रायल के दौरान कार सवार ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, तेजी से दौड़ी कार खंभे से भिड़ी, चालक बचा, कार चकनाचूर

साहब लाइसेंस चाहिए: ट्रायल के दौरान कार सवार ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, तेजी से दौड़ी कार खंभे से भिड़ी, चालक बचा, कार चकनाचूर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर आरटीओ में ट्रायल के दौरान हादसा हुआ, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।

इंदौर आरटीओ में ट्रायल के दौरान बुधवार दोपहर एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार सवार ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सामने जाकर एक खंभे से भिड़ गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मिली जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर कार चालक एमपी 09 सीटी 5518 लेकर ट्रायल के लिए आरटीओ दफ्तर पहुंचा था। यहां ट्रायल के दौरान उसने ट्रैक पर जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई। ब्रेक लगाने के चक्कर में उसने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। अचानक तेजी से दौड़ी गाड़ी पर वह कंट्रोल नहीं रख पाया और कार आगे जाकर एक खंभे से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के बाद भी कार चालक सुरक्षित रहा और तत्काल गाड़ी से उतरकर वहां से रवाना हो गया। आरटीओ वेब साइट के अनुसार गाड़ी रश्मि निवासी महू के नाम से रजिस्टर्ड होना मिला है।



Source link