सेलिब्रेशन: 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो लॉकअप में मनेगा नए साल का पहला दिन

सेलिब्रेशन: 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो लॉकअप में मनेगा नए साल का पहला दिन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • If Caught Driving Drunk On The Night Of 31 December, The First Day Of The New Year Will Be In Lockup

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • 12:30 बजे हर पार्टी पॉइंट पर होगी पुलिस, 2 बजे तक शहर में भारी वाहनों पर रोक
  • 40 स्थानों पर ब्रीद एनालाइजर से चैकिंग

कोरोना के बीच होने वाले नए साल के जश्न के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। रोजाना रात 11 बजे भारी वाहनों की एंट्री, 31 की रात दो बजे होगी। शहर में नए साल पर पार्टी के करीब 41 स्थानों पर बड़े आयोजन हो रहे हैं, जहां रात 12:30 बजे पुलिस की संबंधित थाना पुलिस पहुंच जाएगी। इसके बाद भी यदि यहां डीजे और पार्टी का आयोजन जारी रहा तो एफआईआर दर्ज हो सकती है।

डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि पुलिस किसी के जश्न में खलल नहीं डालना चाहती, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल और शासकीय आदेशों का पालन करें। सभी होटल, रेस्त्रां, मैरिज गार्डन या कॉलोनियों में होने वाले बड़े आयोजनों की जानकारी सभी थाना प्रभारियों को दी गई है। यदि यहां शासन की गाइडलाइन का पालन होते नजर नहीं आया तो सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

150 स्थानों पर 2000 पुलिसकर्मी करेंगे चैकिंग

31 दिसंबर की शाम छह बजे से शहर में विशेष चैकिंग के साथ पेट्रोलिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए भोपाल पुलिस के करीब 2000 अधिकारी/कर्मचारियों को 150 स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। इनमें 40 स्थान तो ऐसे होंगे, जहां ब्रीद एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तेज रफ्तार, हुड़दंग करने वालों और बगैर हेलमेट या सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। भारी वाहन शहर में प्रवेश न कर पाएं, इसलिए आठ आउटर नाकों पर भी चैकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं।

रात दो बजे के बाद शहर में एंट्री

जश्न के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सड़क हादसों से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है। 31 दिसंबर की रात दो बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान अनुमति प्राप्त भारी वाहन भी रात दो बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी भारी वाहनों को खजूरी बायपास, मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर, 11 मील, कोलार, साक्षी ढाबा से रात दो बजे तक अंदर आने नहीं दिया जाएगा।परेशानी हो तो यहां करें कॉल:ट्रैफिक व्यवस्था में कोई परेशानी महसूस होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं।



Source link