Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंच ज अभियान के तहत जन, जल, जंगल, जमीन व जानवर के संरक्षण के लिए ग्राम लाड़वी में किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पंच ज के तहत किसानों के लिए विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से मप्र शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतसिंह रावत ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को न्याय पाने से वंचित नहीं किया जा सकता। किसानों, गरीबो की समस्याओं को लेकर सभी को गंभीर होना चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकरण शिविरों के माध्यम से किसानों व समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं का निराकरण करता है। शिविर में मोटर विकल एक्ट, लोकोपयोगी लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत, मीडिएशन के माध्यम से विवादों के निराकरण व अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी। जल, जंगल के संरक्षण पर वन परिक्षेत्र की आफिसर विधि सिरोलिया ने कहां जल सबसे महत्वपूर्ण होता है। जल के लिए हमें प्रकृति पर ही निर्भर रहना पड़ता है। जल व जंगल दोनों एक दूसरे के पूरक है। जंगल तभी बचेगा जब हम इसके लिए जागरूक होंगे। कृषि विकास अधिकारी जगदीशचंद्र बडोले ने शासन की कृषि योजनाओं की जानकारी दी। थेंक यू नेचर सोसाइटी के अध्यक्ष सुशील तारे ने खाद्य शृंखला की जानकारी देते हुए सांपों का महत्व बताया। कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिभावान राष्ट्रीय युवा पहलवान शिवम यादव को सम्मानित किया। इस दौरान रतनसिंह रंधावा, दुर्गेश राजदीप, प्रेम यादव, महेश यादव, मधुबाला डावर, कमल राठौड़़, हेमेंद्र सिटोले, दिनेश यादव, राजू शर्मा व अन्य मौजूद थे।