- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- 10th And 12th Examination Simple; Questions Will Be Chosen In The 100 Number Paper, The Correct Answer Of 30 Numbers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- शिक्षकाें काे नहीं मिलेंगी छुट्टियां, एक्सट्रा क्लास में सिलेबस पूरा कराने के निर्देश
10वीं और 12वीं बाेर्ड कक्षाओं का सेकंड रिवीजन टेस्ट जनवरी में हाेगा। फरवरी में प्री बाेर्ड परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा हाेगी। मार्च में वार्षिक परीक्षा हाेगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। अब वैकल्पिक प्रश्नाें की संख्या ज्यादा हाेगी और 5 से 10 नंबर के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न नहीं हाेंगे। प्रायोगिक विषय के 70 अंक के प्रश्नपत्र में 21 प्रश्न 1 नंबर के हाेंगे, जबकि सैद्धांतिक विषय के 100 अंकाें के प्रश्नपत्र में 30 अंक के वैकल्पिक प्रश्न हाेंगे। 3 नंबर के प्रश्नाें के उत्तर 120 से 150 शब्दाें में लिखना हाेंगे।
शिक्षकाें काे सिलेबस, परीक्षा और टाइम टेबल स्टूडेंट्स तक पहुंचाना हाेगा
शिक्षा विभाग ने परीक्षा में रिजल्ट ना बिगड़े इस बात काे ध्यान में रखते हुए शिक्षकाें के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। बिना उचित कारण के शिक्षकाें काे अवकाश नहीं मिलेगा। ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लास के अलावा छुट्टी के दिनाें में एक्सट्रा क्लास लेकर सिलेबस पूरा करवाने, सिलेबस और प्रश्नपत्र के नए पैटर्न की जानकारी स्टूडेंट्स तक प्रिंट निकालकर पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकाें की हाेगी।
प्रायाेगिक-सैद्धांतिक के ऐसे बांटे जाएंगे नंबर
प्रायाेगिक विषय : प्रायाेगिक विषयाें में 1 नंबर के 21 प्रश्न हाेंगे जाे 21 नंबर के हाेंगे। 3 नंबर के 7 प्रश्न 21 और 4 नंबर के 7 प्रश्न 28 नंबर के हाेंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकाें की हाेगी। लिखित परीक्षा 70 नंबर की हाेगी।
सैद्धांतिक विषय : प्रश्नपत्र 100 अंकाें का हाेगा। जिसमें 30 प्रश्न 1 अंक के हाेंगे। 3 नंबर के 10 प्रश्न 30 अंक के और 4 अंक के 10 प्रश्न 40 अंक हाेंगे।
यह कठिन : वस्तुनिष्ठ प्रश्नाें के सही जवाब लिखने के लिए बारीकी से अध्ययन करना हाेगा। { भूगाेल में 10 अंकाें का मानचित्र अब 4 अंक का हाेगा। {बड़े प्रश्नपत्र काे हल करना कठिन हाेगा।
^परीक्षा अनिवार्य है, यह मैनुअल ही हाेगी। प्रश्नपत्र के ब्लूप्रिंट में बदलाव किया गया है। सिलेबस कम किया गया है। शिक्षकाें काे स्टूडेंट्स तक पहुंच बनानी हाेगी। माॅनिटरिंग की जाएगी।
– अारके गुप्ता, एडीपीसी