स्टीव स्मिथ एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में रहे फ्लॉप. (AP)
India vs Australia:स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 10 ही रन बनाए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 3:05 PM IST
कमिंस ने किया सिडनी में वापसी का दावा
ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस श्रृंखला में बड़ा स्कोर नहीं बना सका है .एडिलेड टेस्ट में 191 रन बनाने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की . वहीं मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाये जिसमें भारत ने उसे आठ विकेट से हराया . कमिंस ने स्वीकार किया कि कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है लेकिन विश्वास जताया कि उनके बल्लेबाज वापसी करेंगे . उन्होंने कहा ,’ अभी दो ही टेस्ट हुए हैं और कुल तीन पारियां . अभी इतनी जल्दी बदलाव की मांग करना सही नहीं है . हमें हालांकि कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी . मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज वापसी करेंगे .’
IND VS AUS: 4 जनवरी तक सिडनी नहीं जाएगी टीम इंडिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला एशेज से ही खराब फॉर्म में हैं स्टीव स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो स्टीव स्मिथ 2019 में हुई एशेज सीरीज से ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं. स्मिथ ने एशेज सीरीज के बाद से 11 टेस्ट पारियों में महज 26.40 की औसत से 264 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से महज 2 अर्धशतक निकले हैं. स्मिथ ने एशेज के बाद से टेस्ट शतक नहीं ठोका है. (भाषा के इनपुट के साथ)