IND VS AUS: भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने लगाया गले लेकिन रवि शास्त्री ने किया ये कमेंट

IND VS AUS: भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने लगाया गले लेकिन रवि शास्त्री ने किया ये कमेंट


IND VS AUS: टीम इंडिया से जुड़े रोहित शर्मा (फोटो-रोहित शर्मा इंस्टाग्राम)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें सिडनी में होने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 30, 2020, 5:21 PM IST

नई दिल्ली. मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल रोहित शर्मा बुधवार को टीम से जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रोहित शर्मा टीम के दूसरे खिलाड़ियों से जुड़ गए. रोहित शर्मा का सभी खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट के दूसरे सदस्यों ने भी रोहित शर्मा को गले लगाया. बता दें रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और उसके बाद क्वारंटीन में पूरा समय बिताकर अब वो टीम इंडिया के साथ बायो बबल में एंट्री कर चुके हैं.

रोहित शर्मा को रवि शास्त्री ने कहा-तुम जवान लग रहे हो
एक ओर जहां रोहित शर्मा का टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों ने गले लगाकर स्वागत किया वहीं दूसरी ओर हेड कोच रवि शास्त्री ने उनसे मिलते ही गजब बात कह दी. रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर कहा कि तुम जवान लग रहे हो. बता दें रोहित शर्मा ने एनसीए में अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है. आईपीएल के दौरान उनके वजन पर कमेंट किया जा रहा था. लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा का वजन थोड़ा बड़ गया था लेकिन अब वो एक बार फिर पूरी तरह फिट हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं रोहित शर्मा
बता दें रोहित शर्मा को सिडनी में 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी पहले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं ऐसे में रोहित शर्मा पर दांव लगाया जा सकता है.








Source link