IND vs AUS: Sydney Test के लिए Australia की टीम का ऐलान, David Warner की हुई वापसी

IND vs AUS: Sydney Test के लिए Australia की टीम का ऐलान, David Warner की हुई वापसी


मेलबर्न: डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. सेलेक्टर्स ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्‍स (Joe Burns) को बाहर कर वॉर्नर को टीम में लाया गया है.

डेविड वॉर्नर (David Warner) को ग्रोइन में चोट (Groin Strain) थी इसलिए वह एडिलेड (Adelaide) और मेलबर्न (Melbourne) में शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे. उन्हें यह चोट सिडनी (Sydney) में पिछले महीने खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगी थी.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: अगर सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की वापसी, तो कौन होगा बाहर?

क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में सेलेक्टर ट्रेवर होंस (Trevor Hohns) ने कहा, ‘वॉर्नर ने अपनी चोट से मजबूत वापसी की है. हम उन्हें भरपूर मौका देंगे ताकि वह सिडनी में खेल सकें.’ होंस ने कहा कि बर्न्‍स (Joe Burns) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

उन्होंने कहा, ‘बदकिस्मती से बर्न्‍स की वापसी वैसी नहीं रही जैसी वह और चयनकर्ता चाहते थे.’ विल पुकोवस्की (Will Pucovski) और मार्कस हैरिस आस्ट्रेलियाई टीम में 2 अन्य सलामी बल्लेबाज हैं. प्रैक्टिस मैच में कनकशन के कारण बाहर हुए पुकोवस्की शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए थे.

होंस ने कहा, ‘पुकोवस्की खेलने के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक आखिरी पड़ाव पर हैं. पिछले कुछ दिनों से उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. स्वतंत्र जांच के बाद और वापसी संबंधी प्रोटोकॉल्स के बाद वह सिडनी में खेलने के लिए फिट रहेंगे.’ तेज गेंदबाज शॉन एब्बट (Sean Abbott) की वापसी हुई है.

आस्ट्रेलियाई टीम: टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), शॉन एब्बट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link