Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आकृति कोहली (फाइल फोटो)
- योगा, मेडिटेशन के जरिए कर रही माइंड और बॉडी को कर रही टोन
कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाली और आटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए काम करने वालीं भोपाल की मॉडल आकृति कोहली इंटरनेशनल ब्यूटी इवेंट मिशन ड्रीम्स के लिए सिलेक्ट हो गई हैं। वे इसके लिए इन दिनों भोपाल में तैयारी कर रही हैं। अगले साल वे इंटरनेशनल लेवल पर ब्यूटी पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। साथ ही वो इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट ओपेरा मिसेज इंडिया ग्लोबल और मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड की भी फाइनलिस्ट हैं।
आकृति ने बताया कि मैं हजारों लड़कियों में से ऑनलाइन ब्यूटी विद ब्रेन राउंड के बाद सिलेक्ट हो गई हूं। इन दिनों मैं अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हूं। बॉडी को फिट रखने के लिए योगा करती हूं, वहीं माइंड को पॉजीटिव रखने के लिए मेडिटेशन कर रही हूं। साथ ही मैं डाॅ. ट्रेसी जो मेंटल हेल्थ और सेल्फ लव के लिए काम करती हैं। उनके इनिशिएटिव मिसेज ग्लोब के लिए भी मैं काम कर रही हैं। इस पेजेंट के लिए इंडिया से मेरा चयन हुआ है।
सोशल इश्यूज पर कर रही हूं काम
आकृति ने बताया कि उन्होंने सेंट जोसेफ कोएड से स्कूलिंग की। उसके बाद उन्होंने मुंबई से फाइनेंस की डिग्री ली। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना शुरु किया। लेकिन उन्हें लगा कुछ अलग करना है तब उन्होंने माॅडलिंग शुरु की। ऑटिस्टिक बच्चों की एजुकेशन के लिए काम करना शुरु किया। अब मैं इसी तरह के सोशल इश्यूज पर काम कर रही हूं। साथ ही देश में महिलाओं के साथ जो भेदभाव का व्यवहार होता है। उनके रंग-रुप और शरीर पर भद्दे कमेंट्स करते हैं। मैं इस मुद्दे पर भी काम कर रही हूं।
फैमिली का सपोर्ट मेरी ताकत
मेरी मम्मी कैंपियन में टीचर और पापा यूको बैंक से मैनेजर पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने मुझे हमेशा मोटीवेट किया। उसका सपोर्ट ही मेरी ताकत बना।