Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 2021 के स्वागत के लिए इंतजार कर रहे जिले के पिकनिक स्पॉट, सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान
2020 की विदाई और नई खुशियाें के साथ 2021 के स्वागत के लिए जिले के पिकनिक स्पाॅट तैयार हैं। मढ़ई, पचमढ़ी के अलावा तवा रिसाेर्ट, तिलक सिंदूर मंदिर, हाेशंगाबाद का हिंगलाज मंदिर, पहाड़िया दाेस्ताें और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए अच्छे विकल्प हैं। जानिए जिले के खास पिकनिक स्पॉट के बारे में…
नए साल में लोग तवा बांध देखेंगे और तवा रिसोर्ट से क्रूज, जलपरी, स्पीड बोट से तवा जलाशय में सैर करेंगे। रेस्क्यू टॉवर से क्रूज और बोट की निगरानी होगी। तवा के क्रूज में 45 मिनट की सैर 130 रु. में होगी। सोशल डिस्टेंस के कारण 70 की बजाय 30 यात्री रहेंगे। इटारसी से 32 किलोमीटर दूर तवानगर में 58 मीटर ऊंचा और और 1815 मीटर लंबा तवा बांध है। टैक्सी का किराया 30 की बजाय 50 रुपए हो गया है। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। बेहतर यह होगा कि यदि न्यू ईयर का इंज्वॉय करने जाना है तो खुद के वाहन से तवानगर जाएं। रेस्तरां खुला रहेगा। वाहनों की पार्किंग है। पास बनवाकर तवा डैम तक वाहन ले जा सकते हैं।
जल विहार का इस प्रकार रहेगा किराया

ऐसे पहुंचें : इटारसी के नेशनल हाईवे-69 के धन्यवाद तिराहे से तवानगर रास्ते से पहुंचे।
नेटवर्क : तवानगर में बीएसएनएल का नेटवर्क मिलेगा। दूसरे नेटवर्क के मोबाइल कुछ जगहों पर ही काम करेंगे। रिसोर्ट में वाईफाई सुविधा है।
मनोरंजन : तवा रिसोर्ट में इंटरमेंट हॉल है जहां इंडोर गेम्स खेले जा सकते हैं।
पचमढ़ी- कई होटलें फुल हैं। एमपी टूरिज्म के रीजन प्रबंधक आरिफ नकवी बताते हैं दो माह से टूरिस्ट आ रहे हैं। प्राइवेट होटल हैं, जहां टूरिस्ट रुक सकते हैं।
होटल किराया : न्यूनतम 3000 रुपए।
घूमने के लिए जिप्सी का किराया 2700 रुपए तक हो सकता है। गाइड का 550 रुपए एवं 300 रुपए शुल्क देकर अधिकतम छह लाेग एसटीअार टूरिस्ट पॉइंट पर घूम सकते हैं।
दर्शनीय स्थल : धूपगढ़, बीफाॅल, अप्सरा विहार, डचेस फाॅल, पांडव गुफा, पोलो गार्डन, महादेव, चौरागढ़ और जटाशंकर मंदिर। वोटिंग के लिए झील है।
मढ़ई- रेंजर जीएस निगबाल ने बताया दाल बाटी भरता मक्का बाजरा एवं जवार की रोटी के साथ चने की भाजी की सब्जी परोसी जाएगी। अलाव के पास बैठ लेमन ग्रास टी का आनंद लें। 16 प्राइवेट एवं एक एमपी टूरिज्म का रिसोर्ट है।
जिप्सी, गाइड: 20 जिप्सी और 52 गार्ड हैं। केरिया राउंड के लिए 4200 रुपया किराया है। लगदा राउंड 4980 रुपए, झुनझुन महल 5580 रुपए, चुटकी देव 6280 रुपए एवं चूरना राउंड के 9760 रुपए लिए जाते है। बोटिंग के लिए 8 पर्यटकों से 3180 रुपए, 6 पर्यटकों से 2880 रुपए का किराया है।
तिलक सिंदूर- तिलकसिंदूर का उत्तरमुखी शिव मंदिर सतपुड़ा की 250 मीटर ऊंची पहाड़ी पर है। इटारसी से धर्मकुंडी तक सड़क निर्माणाधीन होने से जमानी तक 12 किमी का रास्ता कहीं अच्छा कहीं खराब है। जमानी से तिलकसिंदूर तक 5 पक्की सड़क बन गई है। बाइक और कार-जीप से जा सकते हैं। परिसर में रेस्ट हाउस भी है।
नागन खो का झरना: तिलकसिंदूर मंदिर से दो किमी दूर नागनखो झरना है। 300 फीट की ऊंचाई से पानी गिरने से सुंदर जल प्रपात बन जाता है। इस झरने के पास पहाड़ी में गुफाएं हैं। गुफाएं ऐसी हैं कि लगभग 150 से 200 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।