- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In Ujjain Nuisance, Two Police In charge Fell, SP Sent Charge Of China Police Station, Sent Police Line
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेगमबाग इलाके में उपद्रव के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया था
- सात दिन बाद हुई कार्रवाई
अयोध्या राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने निकले हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर 25 दिसंबर को उज्जैन के बेगमबाग इलाके में हुए पथराव मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने गुरुवार को दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने यह कार्रवाई लापरवाही बरतने के आरोप में की है। एसपी का कहना है कि रैली नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से निकली थी। जिसकी सूचना थाना प्रभारी ओपी अहीर ने न तो कंट्रोल रूम को दी और न ही कोई ठोस इंतजाम किए थे। बेगमबाग इलाके में पहुंचने पर महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने भी लापरवाही बरती। जिसकी वजह से दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति बनी और कानून व्यवस्था बिगड़ी।
गौरतलब है कि बेगमबाग इलाके में रैली के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं पर छतों से पथराव किए गए थे। पथराव में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए। हालांकि प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अगले दिन ही पथराव करने वाले घर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा पांच पत्थरबाजों पर रासुका लगाकर जेल भेजा गया।
अब सामान्य है स्थिति
प्रशासन की कार्रवाई के बाद बेगमबाग इलाके में स्थिति सामान्य है। एहतियात बरतने के लिए अब भी पुलिस बल तैनात है। हालांकि उपद्रव के अगले दिन समुदाय विशेष के लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर धरना प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से किसी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति नहीं पैदा हुई।