कंपनी द्वारा मेंटेनेंस बंद: शहर की 240 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद

कंपनी द्वारा मेंटेनेंस बंद: शहर की 240 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नए साल के पहले मेंटेनेंस नहीं होने से आई समस्या

शहर के दस से ज्यादा इलाकों के रहवासी शुक्रवार को नए साल का जश्न अंधेरे में मनाएंगे क्योंकि इन इलाकों की 240 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट कई दिनों से पड़ी है। कारण, ईईएसएल कंपनी द्वारा मेंटेनेंस बंद किया जाना है। उसका लगभग 1.90 करोड़ का भुगतान बाकी है। इसके चलते ईईएसएल कंपनी ने मेंटेनेंस के लिए जरूरी सामान भेजना बंद कर दिया है। नगर निगम कुछ दिन पहले सिर्फ जून माह के 10 लाख रुपए दिए हैं, लेकिन टीम ने मेंटेनेंस शुरू नहीं किया है। बोहरा बाखल के समाजसेवी सलीम आरिफ बादशाह ने बताया बाखल की 15 से 28 स्ट्रीट लाइटें डेढ़ माह से बंद पड़ी है। कंट्रोल रूम पर शिकायतें करने के बाद भी नहीं सुधारी जा रही है। निगम के अफसरों को ध्यान देना चाहिए। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश बड़ी वारदात कर सकते हैं।

मेंटेनेंस के लिए सामान नहीं
ईईएसएल कंपनी के हसन अली ने बताया हमारे पास स्टॉक में मेंटेनेंस के लिए जरूरी एलईडी लाइट्स, तार सहित अन्य सामान व उपकरण ही नहीं हैं। ननि प्रकाश विभाग प्रभारी एमके जैन ने बताया पेमेंट को लेकर कोई ईश्यू है। इसलिए मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है।
यहां अंधेरा – बोहरा बाखल, काटजू नगर, अलकापुरी, जवाहर नगर, विक्रम नगर, हरमाला रोड, अर्जुन नगर, डोंगरे नगर, नयागांव आदि।



Source link