चोरी गए एटीएम कार्ड से ठगी: रिटायर्ड फौजी का दो दिन पहले कार्ड गुम हुआ, कार्ड ब्लॉक कराना भूले, मोबाइल पर मैसेज आया तब पता चला

चोरी गए एटीएम कार्ड से ठगी: रिटायर्ड फौजी का दो दिन पहले कार्ड गुम हुआ, कार्ड ब्लॉक कराना भूले, मोबाइल पर मैसेज आया तब पता चला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

रिटायर्ड फौजी का दो दिन पहले एटीएम कार्ड चोरी हो गया। मामले की शिकायत उन्होंने थाने में कर दी, पर गुरुवार को मोबाइल पर आए मैसेज से वे चौंक गए। उनके खाते से 20 हजार रुपए निकाले गए थे। जब बैंक पहुंचे, तो पता लगा कि एटीएम के जरिए कैश निकाला गया है। इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को की गई है।

गोला का मंदिर पानी की टंकी के पास रहने वाले विजय सिंह पुत्र सीताराम गौड़ सेना से रिटायर्ड जवान हैं। उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता है। दो दिन पहले बाजार में उनका एटीएम कार्ड गुम हो गया था। इसकी सूचना उन्होंने थाने में आवेदन के जरिए दी थी, लेकिन कार्ड ब्लॉक कराना भूल गए।

गुरुवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि खाते से 20 हजार रुपए निकाले गए हैं। मैसेज देखकर वह दंग रह गए। क्योंकि एटीएम कार्ड चोरी हो चुका था। बैंक जाकर कैश निकाला नहीं। मामले की पड़ताल के लिए वह गोला का मंदिर स्थित ब्रांच पहुंचे। जानकारी ली तो पता लगा कि चोरी गए एटीएम कार्ड से ही कैश निकाला गया है। इस पर तत्काल उन्होंने कार्ड ब्लॉक कराया। साथ ही, शिकायत जिले की क्राइम ब्रांच में की है। क्राइम ब्रांच ने छानबीन शुरू कर दी है।



Source link