जबलपुर में सांसों पर भी शुल्क!: नगर निगम द्वारा मॉर्निंग वॉक करने वालों से शुल्क लेने के निर्णय पर आक्रोश, BJP-कांग्रेस एक सुर में कर रहे विरोध

जबलपुर में सांसों पर भी शुल्क!: नगर निगम द्वारा मॉर्निंग वॉक करने वालों से शुल्क लेने के निर्णय पर आक्रोश, BJP-कांग्रेस एक सुर में कर रहे विरोध


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • BJP, Congress Protest In Unison On The Decision Of The Municipal Corporation To Charge The Morning Walkers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भंवरताल पार्क में मार्निंग वॉक करने वालों ने किया प्रदर्शन

  • भाजपा नेताओं ने भंवरताल में सुबह किया प्रदर्शन
  • कांग्रेस के विधायक सहित अन्य नेताओं ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

नगर निगम द्वारा शहर के तीन प्रमुख उद्यानों में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों से शुल्क वसूली के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। 300 रुपए मासिक पास बनवाने के तुगलकी निर्णय पर गुरुवार को बीजेपी व कांग्रेस ने एक सुर में विरोध किया। बीजेपी नेताओं ने जहां भंवरताल में प्रदर्शन किया।

वहीं कांग्रेस विधायक की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की। निकाय चुनाव से पहले शुल्क को लेकर जिस तरह से शहरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है, उसे लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों को लगता है कि विरोध नहीं किया तो चुनाव में नुकसान हो सकता है।

पार्क मेंटीनेंस के नाम पर बढ़ाया शुल्क
जानकारी के अनुसार नगर निगम के उद्यान विभाग ने मेंटीनेंस के नाम पर एक जनवरी से शहर के भंवरताल, शैलपर्ण उद्यान, गुलौआ तालाब में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों से 300 रुपए मासिक पास वसूलने का निर्णय लिया है। निगम के इस निर्णय का शहरवासियों में तीखा आक्रोश देखा जा रहा है।

इसी के साथ दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। नगर निगम में एक साल से प्रशासक व्यवस्था संभाल रहे हैं। ऐसे में इस तरह के निर्णय से चुनाव में नुकसान न हो जाए। इस कारण बीजेपी भी इस निर्णय के विरोध में खड़ी हो गई है।
संभागायुक्त को पता ही नहीं
नगर निगम द्वारा मार्निंग वॉक के नाम पर मासिक शुल्क वसूलने का निर्णय ले लिया गया। पर प्रशासक संभागायुक्त बी चंद्रशेखर को इसकी जानकारी ही नहीं दी गई। बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद अधिकारी इस निर्णय को बदलने की बात कह रहे हैं।

गुरुवार सुबह बीजेपी नेता कमलेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल भाजपा नगर उपाध्यक्ष जय सचदेवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के साथ प्रदर्शन किया। बीजेपी की ओर से भी निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया सहित अन्य पार्टी के नेता

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया सहित अन्य पार्टी के नेता

कांग्रेस ने नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
उधर, कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की अगुवाई में नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर सहित अन्य ने निगम कमिश्नर अनूप सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की। कहा कि कोरोना काल में वैसे ही लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए इस तरह के वातावरण की ज्यादा जरूरत है।

अच्छे पार्क की सुविधा फ्री कराना निगम की जिम्मेदारी है। इसके लिए शुल्क नहीं रखना चाहिए। कांग्रेस ने शुल्क बढ़ोत्तरी का भी विरोध किया। वहीं युवक कांग्रेस के संदीप राज, राजेश गुप्ता, दीपक करोसिया आदि ने संभागायुक्त बी चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंपकर शुल्क बढ़ाने का विरोध किया।
निगम ने ये तय किया है शुल्क
नगर निगम के उद्यान विभाग ने मेंटीनेंस के नाम पर एक जनवरी से शहर के भंवरताल, शैलपर्ण उद्यान, गुलौआ तालाब में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों से 300 रुपए मासिक पास वसूलने का निर्णय लिया है। वहीं इन पार्कों में प्रवेश शुल्क भी पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

जबकि डुमना नेचर पार्क में प्रवेश शुल्क 10 से बढ़ाकर 20 रुपए और स्टैंड शुल्क भी बाइक के लिए 20 तो कार के लिए 50 रुपए तय कर दिया है। वहीं इन पार्कों में प्री वेडिंग, बर्थ-डे, व्यक्तिगत फोटो शूट, व्यावसायिक फोटो शूट व फिल्म की शूटिंग के लिए दो हजार रुपए का शुल्क तय किया है।



Source link