ड्रग्स की तस्करी: उज्जैन और भोपाल एसटीएफ ने महिला स्मैक तस्कर को पकड़ा, 200 ग्राम स्मैक जब्त, कीमत करीब दो लाख

ड्रग्स की तस्करी: उज्जैन और भोपाल एसटीएफ ने महिला स्मैक तस्कर को पकड़ा, 200 ग्राम स्मैक जब्त, कीमत करीब दो लाख


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Ujjain And Bhopal STF Caught Smack Smuggler, 200 Grams Smack Seized, Price Is Around Two Lakhs

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

महिला तस्कर ने सिर के बाल में छिपा कर रखी थी स्मैक की पुड़िया

  • मंदसौर से स्मैक का सप्लायर भी दबोचा गया

उज्जैन और भोपाल एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक ड्रग्स की तस्करी करने वाली एक महिला को दबोचा। उसके पास से करीब 200 ग्राम स्मैक जब्त हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर मंदसौर के तस्कर को पकड़ा है। यह तस्कर महिला को स्मैक की सप्लाई करता था।

एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि देवासगेट बस स्टैंड पर एक महिला स्मैक बेचने के लिए आ रही है। पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी की लेकिन महिला नहीं आई। बाद में उसकी तलाश करते हुए एसटीएफ महाकाल थाना क्षेत्र के गुदरी चौराहे पर पहुंची। मुखबिर ने वहीं खड़ी एक महिला की ओर इशारा किया। जब एसटीएफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगी लेकिन उसे दबोच लिया गया। महिला की तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। एसटीएफ इंसपेक्टर दीपिका शिंदे ने जब उसके बाल खुलवाए तो उसमें से स्मैक से भरी पुड़िया मिली। स्मैक का वजन करीब 200 ग्राम निकला। पूछताछ करने पर महिला तस्कर ने अपना नाम कांताबाई निवासी गुदरी चौराहा उज्जैन बताया।

मंदसौर से सप्लायर को पकड़ा

कांताबाई ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि उसके पास मंदसौर से स्मैक की खेप आती है। उसकी निशानदेही पर एसटीएफ ने मंदसौर से ड्रग्स के सप्लायर जुझार सिंह मालवीय को पकड़ा। जुझार सिंह से एसटीएफ पूछताछ में पता करने की कोशिश कर रही है कि वह और किन लोगों को स्मैक सप्लाई करता है।



Source link