- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Former Congress President, Drunken Youth, Barged Into The House To Withdraw Reports Of Extortion
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- घास बाजार में बुधवार रात को साढ़े नाै बजे हुई घटना, 15 मिनट तक करते रहे मारपीट
त्रिपोलिया गेट पर रंगदारी वसूलने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इसी क्षेत्र में पिछले साल शराब का ठेका चलाने वाले युवक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी ने बुधवार रात को घास बाजार में राकेश सकलेचा ‘पप्पू सेक्सी’ के घर में घुसकर धमकाया। रंगदारी वसूलने के लिए आरोपी संजय और साथियों ने रैदास चौक पर राकेश के भाई राजेश सकलेचा की मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ की थी जिसकी रिपोर्ट माणकचौक थाने में करवाई थी। पुलिस ने आरोपी संजय और साथियों को गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला था। आरोपी संजय ने इसी रिपोर्ट को वापस लेने के लिए बुधवार को राजेश के भाई राकेश सकलेचा के घर में जाकर विवाद किया।
मालीकुआ निवासी राजेश सकलेचा की रैदास चौक पर मेडिकल एवं जनरल स्टोर की दुकान है। 16 नवंबर को संजय चौधरी और उसके साथी गोलू राठौड़ और एक अन्य युवक ने रंगदारी वसूलने के लिए दुकान में तोड़फोड़ कर राजेश सकलेचा से झूमाझटकी की थी। व्यवसायी सकलेचा की रिपोर्ट पर माणकचौक थाने में आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली, नुकसानी, जबरन दुकान में घुसने, मारपीट और उपद्रव की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत मिल गई।
छोटे भाई वल्लभ सकलेचा ने बताया बड़े भाई राकेश सकलेचा तीर्थ के लिए शंखेश्वर धाम गए हैं। घर में उनके अलावा पिता मन्नालाल सकलेचा, मां मोतनबेन, भतीजा यथार्थ थे। बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे करीब आरोपी शिवम दुबे करीब दस युवकों के साथ घर पर आया और पुलिस रिपोर्ट को लेकर धमकाया। आरोपी शराब के नशे में थे। पिता मन्नालाल ने कहा पप्पू अभी घर पर नहीं है। आएगा तो उनसे बात कर लेना। आरोपियों की भीड़ घर में घुस गई और उनके साथ धक्कामुक्की की। तभी भीड़ में से निकलकर संजय चौधरी ने कहा रिपोर्ट वापस नहीं ली तो विवाद बढ़ जाएगा। आज की घटना की रिपोर्ट करवाई तो सबसे निपट लेंगे। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने आरोपियों को घर से बाहर निकालकर चैनल गेट लगा लिया। पूरा घटनाक्रम करीब 15 मिनट चला। बाहर से आरोपी चैनल गेट पीटने लगे। दरवाजा बंद कर लिया तो थोड़ी देर बाद धमकाते हुए वापस चले गए।