- Hindi News
- Local
- Mp
- Habibganj Station Renaming To Atal Junction; Prabhat Jha Writes To Railway Minister Piyush Goyal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है।
- दलील- हबीबगंज नाम का कोई इतिहास नहीं है, अटल बिहारी वाजपेयी का एमपी से गहरा संबंध रहा है
- पूर्व राज्य सभा सांसद ने झांसी स्टेशन का नाम महारानी लक्ष्मी बाई करने की मांग भी की
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने कहा है कि हबीबगंज स्टेशन का नाम ‘अटल जंक्शन’ किया जाना चाहिए। इसको लेकर झा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजा है। उन्होंने दलील दी है कि हबीबगंज नाम का कोई इतिहास नहीं है। इसलिए स्टेशन का नाम हबीबगंज होने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम-मध्य रेलवे की 16 सितंबर 2019 को हुई बैठक में यह प्रस्ताव दिया गया था। जिसका सभी सांसदों ने समर्थन किया था। विदित हो कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय की सहमति से मुगल सराय स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन एवं इलाहबाद स्टेशन का नाम प्रयागराज स्टेशन किया जा चुका है।

हबीबगंज रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है, इसे 31 मार्च को सौंपा जाएगा।
अपने पत्र में झा ने तर्क दिया है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ तथा शिक्षा-दीक्षा वहीं पर हुई। ग्वालियर और विदिशा से सांसद चुने गए तथा बाद में देश के प्रधानमंत्री बने। विश्व में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की विशिष्ट पहचान है। हबीबगंज स्टेशन नाम का कोई औचित्य नहीं है। अत: हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पर करने से भारत ही नहीं, विश्व में इस स्टेशन की पहचान बनेगी। उन्होंने कहा है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नामकरण वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर होना चाहिए। प्रभात झा ने हबीबगंज के साथ झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग रखी है।

प्रभात झा ने इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजा है।
झा का दावा – इन नेताओं का समर्थन है
झा के मुताबिक बैठक में हबीबगंज व झासी रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रतिनिधि शिव मंगल सिंह तोमर, समाजवादी पार्टी के सांसद चंद्रपाल सिंह, जालौन के सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर, टीकमगढ़ के सांसद वीरेन्द्र सिंह, खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा एवं भिंड की सांसद संध्या राय सहित उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।