फूट डालने की सजिश: सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर जैन मुनियों पर टिप्पणी, शिकायत के बाद समाज के ही 13 लोगों पर FIR

फूट डालने की सजिश: सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर जैन मुनियों पर टिप्पणी, शिकायत के बाद समाज के ही 13 लोगों पर FIR


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Comment On Jain Monks By Forming A Group On Social Media, FIR On 13 People Of Society After Complaint

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समाज के लोगों ने दो दिन पहले कोतवाली थाने में शिकायत की थी। ( फाइल फोटो)।

कुछ लोगों ने जैन समाज के दो वर्गों के बीच फूट डालने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसके लिए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर उसमें भड़काऊ वीडियो और पोस्ट अपलोड कीं। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच के बाद प्रद्युम्न जैन सहित 13 लोगों के खिलाफ धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया है कि कुछ आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगंज के रहने वाले हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर दिगंबर जैन आचार्यों पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर पोस्ट करते हैं।

ग्रुप में 350 लोगों को जोड़ा

समाज के अवधेश जैन ने बताया, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर उसमें करीब 350 लोगों को जोड़कर कई आपत्तिजनक वीडियो व कमेंट्स पोस्ट किए। इसकी शिकायत समाज के लोगों ने दो दिन पहले कोतवाली थाने पहुंच कर की थी। कमेंट्स के 81 स्क्रीनशॉट्स भी दिए गए। रतनचंद जैन ने कहा कि आरोपियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व समाज के दो वर्गों में झगड़ा करवाने की नीयत से यह पोस्ट की हैं।

इनके खिलाफ केस दर्ज

शिकायत में आरोपी प्रद्युम्न जैन, योगेश जैन, दिनेश जैन, दीपेश जैन, एच मोहीवाल, एनके जैन, अरविंद जैन, भाष जैन, सजल जैन, नवीन जैन, राजेश कासलीवाल, अशोक जैन और संजय जैन पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने इन सभी के पर केस दर्ज कर लिया है।



Source link