मारपीट: रुपए नहीं दिए तो पानी पतासे का ठेला पलट दिया, ऑटो के कांच भी फोड़ डाले

मारपीट: रुपए नहीं दिए तो पानी पतासे का ठेला पलट दिया, ऑटो के कांच भी फोड़ डाले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • त्रिपोलिया गेट पर शराब के रुपए मांगने पर हंगामा

शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो त्रिपोलिया गेट पर आरोपियों ने ऑटो के कांच फोड़े और पानी-पताशे का ठेला पलटा दिया। आरोपियों ने ठेले से मिर्ची पाउडर उठाकर फेंका और मारपीट की। माणकचौक थाने में प्रकरण दर्ज किया है। तेजा नगर निवासी सुमित कुशवाह ने पुलिस को बताया त्रिपोलिया गेट पर ऑटो स्टैंड के पास वे पानी-पताशे का ठेला लगाते हैं। बुधवार दोपहर 3 बजे आरोपी डोंगरेधाम कॉलोनी निवासी वीरेंद्र राठौड़ और राम मंदिर के पास निवासी दिलीप राठौड़ आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। आरोपियों ने धमकाया कि यहां ठेला लगाने के लिए रुपए देना पड़ेंगे। मना करने पर दोनों आरोपियों ने ठेलागाड़ी से मिर्च पावड़र उठाकर फेंका और मारपीट की। मारपीट से चेहरा, बाएं कान और दाहिने पैर पर चोट लगी। आरोपियों ने ठेलागाड़ी पलटा दी जिससे शोकेस, पानी का मटका तथा अन्य सामान टूट गया। आरोपियों ने पास ही खड़े महेश कुमावत के ऑटो के कांच फोड़ दिए।



Source link