Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस माल जब्त कर देर रात थाने पर लेकर आई। आरोपी से शराब को लेकर पूछताछ की जा रही है।
नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे लोगों तक तस्कर अब अवैध माल पहुंचाने की भी फिराक में हैं। देर रात रावजी पुलिस ने एक ऐसे गाेदाम पर दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब जमा कर रखी गई थी। टीम ने यहां दबिश देकर लाखों रुपए की शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है, जबकि एक फरार हो गया है।
सीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रावजी बाजार की घटना है। राहुल दांगी नामक व्यक्ति ने सजल गोयल से कटकटपुरा क्षेत्र में किराए का का गोदाम ले रखा था। गाेदाम में वह भारी मात्रा में शराब जमा कर रखी थी। टीम ने सूचना के बाद दबिश दी तो यहां से 71 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकि एक फरार है। शराब की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।