Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बना हुआ है, लोगों ने सावधानी रखना भी कर दी कम
2020 का आज आखिरी दिन है। यह साल हमें बहुत बड़ा सबक दे गया है। हालांकि, साल बदल रहा है लेकिन कोरोना नहीं… ऐसे में सावधानी रखना जरूरी है। जिले में वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, नए साल में इसकी सौगात भी मिलेगी। हालांकि, वैक्सीन हमारे जिले तक कब पहुंचेगी। आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने में इसे कितना समय लग जाएगा। इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इधर, जनवरी-फरवरी में कोरोना की पांचवीं लहर आने के साथ मरीज बढ़ने के आसार भी बने हुए हैं। ऐसे में नए साल की शुरुआत के साथ ही हमें ज्यादा सतर्क रहना होगा।
जून, अगस्त, सितंबर और नवंबर में आई थी लहर, सबसे ज्यादा नवंबर में 1017 मरीज
जिले में अब तक कोरोना की चार लहर आ चुकी है। पहली लहर जून में थी। इस महीने 121 नए पॉजिटिव सामने आए थे। 5 लोगों ने दम तोड़ दिया जो कि उस वक्त के सबसे ज्यादा थे। अगस्त में दूसरी लहर आई। इस महीने 555 पॉजिटिव मिले। 10 लोगों ने दम तोड़ा। तीसरी लहर सितंबर में तो चौथी लहर नवंबर मे आई। सितंबर में 898 तो नवंबर मे सबसे ज्यादा 1017 मरीज मिल गए। डॉक्टरों के मुताबिक अब जनवरी-फरवरी में अगली लहर आने का अंदेशा बना हुआ है।
नया स्ट्रेन 70% ज्यादा तेजी से फैलता है- कोरोना के नए स्ट्रेन से सभी डॉक्टर चिंतित हैं। अभी हमारे यहां ऐसे कोई मामले नहीं है। ये 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है। ऐसे में प्रशासनिक अमला सतर्क है। यूके से आने वाले सभी लोगों की जांच की है। इसमें वे नेगेटिव निकले हैं। बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, डॉक्टरों के ही मुताबिक नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है, लेकिन, इसमें मौत का प्रतिशत बहुत ज्यादा कम है।
चालान के डर से मास्क पहन रहे- कोरोना का डर लोगों में खत्म हो चुका है। सैनिटाइजर छोड़ दिया है, सैनिटाइजर की बिक्री से यह साफ दिख रहा है। मास्क सिर्फ चालानी कार्रवाई से बचने के लिए ज्यादातर लोग पहन रहे हैं। यह रवैया खतरनाक साबित हो सकता है। मेडिकल कॉलेज में ज्यादातर मरीज लंग इन्फेक्शन के पहुंच रहे हैं, इससे साफ है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना की जांच नहीं करवाई थी। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, इस तरह की लापरवाही जानलेवा है।
पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन, फिर बुजुर्गों को- जनवरी में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने की बात कही जा रही है। सबसे पहले यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा आगे भेजा जा चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगेगी। फिर बुजुर्गों को लगाएंगे, सभी लोगों को वैक्सीन लगने में लंबा समय लग सकता है।
संक्रमितों में ज्यादातर की उम्र 40 साल से ज्यादा है
रतलाम | जिले में कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है। 30 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4075 हो गई है। नए संक्रमितों में दीनदयाल नगर, स्टेशन रोड, ग्राम उमर, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, शास्त्री नगर, नजरबाग, रावटी, जिला चिकित्सालय, न्यू ग्लोबस सिटी, सैफी नगर, गांधीनगर, महेश नगर, नयागांव, रामगढ़ सुतारों का वास, काटजू नगर की पिपलिया, दीनदयाल नगर, वेद व्यास कॉलोनी, जावरा तिलक नगर, आमलिया डोर खुर्द, बावड़ी की चाल, पुरानी सब्जी मंडी सैलाना के महिला, पुरुष संक्रमित निकले हैं। इनमें अधिकतर 40 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।