- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Shivraj Government Minister Said Congress Character Wants To Win Urban Elections On The Basis Of Communal, Violence
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह उज्जैन आए थे।
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को महाकाल के दर्शन किए
- कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस के उस बयान पर टिप्पणी की, जिसमें उसने कहा है कि भाजपा सांप्रदायिक माहौल बनाकर करके नगरीय निकाय चुनाव जीतना चाहती है। इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र सांप्रदायिकता का है। देश में हमेशा हिंसा के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश की है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव में उतरती है। मंत्री सिंह गुरुवार को उज्जैन में थे। पत्नी के साथ उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
अवैध कॉलोनियों को वैध करने लाएंगे विधेयक
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों में अवैध कॉलोनियां हैं। शिवराज सिंह की सरकार ने इन कॉलोनियों को वैध करने करना चाहती थी, लेकिन बीच में कांग्रेस की सरकार आ गई। सरकार के फैसले पर ग्वालियर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अब सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए विधेयक लाने जा रही है। बाद में विधानसभा सत्र में इसे पास कराकर कानून का रूप दे दिया जाएगा।
माफिया या तो जेल जाएं या प्रदेश छोड़ दें
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने माफियाओं को चेतावनी दी है कि या तो वे जेल चले जाएं या प्रदेश छोड़ दें।