Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्टाम्प ड्यूटी पर मिलने वाली दो फीसदी छूट गुरुवार को समाप्त हो रही है। ऐसे में रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को होने वाली रजिस्ट्रियों के सभी स्लॉट एक दिन पहले बुक हो गए। यानी अब किसी को रजिस्ट्री कराने है तो वो 1 जनवरी के बाद ही होगी। हालांकि एक जनवरी या इसके बाद रजिस्ट्री कराने वालों को दो फीसदी स्टाम्प ड्यूटी ज्यादा चुकाना होगी। राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए सिंतबर से स्टाम्प ड्यूटी में दो फीसदी की छूट दी थी। पहले जहां स्टाम्प ड्यूटी 12.50 फीसदी थी। यह घटकर 10.50 फीसदी हो गई। लेकिन राज्य सरकार ने छूट 31 दिसंबर तक के लिए ही दे रखी है। इसके बाद स्टाम्प ड्यूटी बढ़कर 12.50 फीसदी हो जाएगी। इससे रजिस्ट्री के लिए लोगों की भीड़ है। रजिस्ट्रार विभाग में रोजाना 100 रजिस्ट्री की कैपेसिटी है। बुधवार को भी 100 रजिस्ट्री हुई और अब गुरुवार के लिए भी सभी 100 रजिस्ट्री के लिए स्लाट की बुकिंग हो गई है। अब 1 जनवरी और इसके बाद की स्लॉट की बुकिंग हो रही है।
आज रजिस्ट्री कराने पर 20 हजार रुपए का फायदा
जिला पंजीयक विभाग की गाइड लाइन के हिसाब से किसी कॉलोनी में एक हजार स्क्वेयर फीट के प्लाट की कीमत दस लाख रुपए है। तो 10.50 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी के हिसाब से अभी रजिस्ट्री कराने पर 1.05 लाख रुपए खर्च होंगे। 1 जनवरी से स्टाम्प ड्यूटी 12.50 फीसदी हो जाएगी। इससे एक जनवरी के बाद रजिस्ट्री कराने पर 1.25 लाख रुपए ज्यादा चुकाना होंगे। यानी रजिस्ट्री के एवज में 20 हजार रुपए ज्यादा चुकाना होंगे।
गुरुवार के स्लॉट बुक हैं
जिला पंजीयक प्रभात वाजपेयी ने बताया गुरुवार तक के सभी स्लाॅट बुक हो गए हैं। जिन्होंने स्लॉट बुक करा लिए हैं। सिर्फ उन्हीं की रजिस्ट्री होगी। नई रजिस्ट्री नहीं होगी। 1 जनवरी और इसके बाद के स्लॉट बुक किए जा रहे हैं। लोग बुकिंग करा सकते हैं।