सड़क हादसा: बंडा के पास मोड़ पर परचून से भरा ट्रक पलटा, केबिन फंसे ड्राइवर-क्लीनर को लोगों ने निकाला

सड़क हादसा: बंडा के पास मोड़ पर परचून से भरा ट्रक पलटा, केबिन फंसे ड्राइवर-क्लीनर को लोगों ने निकाला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • A Truck Full Of Groceries Overturned At The Bend Near Banda, People Pulled Out The Cabin Driver cleaner

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क किनारे ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि

बंडा में गुरुवार सुबह परचून से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर ट्रक की केबिन में फंस गए, जिन्हें लोगाें की मदद से निकाल लिया गया।

बंडा टीआई कमल सिंह ने बताया कि सुबह 6:45 बजे बंडा से करीब 12 किलोमीटर आगे छापरी मोड़ पर ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 0556 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में परचून का सामान भरा था। ट्रक इंदौर से छतरपुर जा रहा था। इसी बीच, सागर-छतरपुर रोड पर यह हादसा हुआ। हादसे की वजह मोड़ बताई जा रही है। ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के साइड में पलट गया।

हादसे के बाद बंडा के सौरई गांव निवासी ड्राइवर जाहर लोधी व क्लीनर ट्रक के केबिन में ही फंस गए। उन्हें राहगीरों ने आगे का कांच तोड़कर बाहर निकाला। दोनों को हल्की चोटें आई थीं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत न आने से मामला दर्ज नहीं किया गया है।



Source link