रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नमूना पेश किया (फोटो साभार-@imjadeja)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऐसे गेंदबाज के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है, बल्कि वो एक उचित ऑलराउंडर हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 8:15 AM IST
इंडिया टुडे के अनुआर दीप दासगुप्ता ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में जडेजा विराट कोहली की जगह आए थे और यह बात उनके दिमाग में थी, क्योंकि पिछले कुछ समय से वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग जडेजा को ऐसे गेंदबाज के रूप में देखते हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है, मगर टेस्ट क्रिकेट में उनका उस तरह से उपयोग नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें :
आईसीसी ने एमएस धोनी को दशक की टी20 टीम में चुना तो आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवालIND vs AUS: पूर्व मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने रोहित शर्मा पर दिया बड़ा बयान, ओपनिंग को लेकर कही ये बात
आईपीएल में भी नंबर 4 पर करनी चाहिए थी बल्लेबाजी
पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि उन्हें हमेशा लगता है कि जडेजा ने पिछले कुछ सालों में कई बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी फॉर्मेट में रन बनाए. पिछले साल वह दुनिया के टॉप टेस्ट गेंदबाज भी थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से बेन स्टोक्स के बराबर हैं. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने कहा था कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी क्यों नहीं करते. घरेलू क्रिकेट में वह तिहरा शतक तक लगा चुके हैं.