IND VS AUS: टीम इंडिया से जुड़े रोहित शर्मा (फोटो-रोहित शर्मा इंस्टाग्राम)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्वारंटीन में पूरा समय बिताकर अब टीम इंडिया के बायो बबल में एंट्री कर चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो सिडनी टेस्ट से मैदान पर वापसी करेंगे
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 7:14 AM IST
ऐसे में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. प्रसाद ने कहा कि मयंक और विहारी दोनों को बाहर रखना मुश्किल फैसला होगा. मयंक ने पिछले 18 महीनों में शतक और दोहरा शतक जड़ा है, ऐसे में उन्हें बाहर करना कड़ा फैसला होगा. वह अभी भी लंबे ब्रेक के बाद रोहित की ओपनिंग को लेकर निश्चित नहीं हैं. प्रसाद ने कहा कि क्या वह ओपनिंग करना पसंद करेंगे या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी. यह एक और बड़ा सवाल है और सभी इस बात पर निर्भर है कि टीम उनसे किस तरह की भूमिका की उम्मीद कर रही है.
यह भी पढ़ें :
IND VS AUS: भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने लगाया गले लेकिन रवि शास्त्री ने किया ये कमेंटIND vs AUS: सिडनी के मौसम को लेकर डरे डेविड वॉर्नर, तस्वीर शेयर करके कहा- काश ये गलत हो
रोहित शर्मा के आने से टीम को मजबूती मिलेगी. गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, मगर टीम इंडिया का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप रहा. पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ की जगह दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को मौका दिया गया और युवा बल्लेबाज गिल इस मौके को भुनाने में सफल भी रहे. मगर उन्हें मयंक अग्रवाल का मजबूत साथ नहीं मिल पाया.