अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के प्रशंसकों का आभार जताया है. (PIC : AP)
मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारतीय टीम (Team India) का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 10:35 AM IST
रहाणे ने ट्वीट किया, “मैं उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनका प्यार और समर्थन हमें मिला. एक टीम के रूप में हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम उन सभी भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना है जो खेल को फॉलो करते हैं. हमें आगे भी आपके समर्थन और शुभकामनाओं की जरूरत है ताकि हम अगले दो मैचों में अच्छा कर सके.”
रहाणे ने खेली कप्तानी पारी
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 195 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (112), रवींद्र जडेजा (57) और शुभमन गिल (45) की पारियों की बदौलत 326 रन बनाए. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जीत के लिए जरूरी 70 रन भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.यह भी पढ़ें:
आईसीसी ने एमएस धोनी को दशक की टी20 टीम में चुना तो आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल
IND vs AUS: पूर्व मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने रोहित शर्मा पर दिया बड़ा बयान, ओपनिंग को लेकर कही ये बात
सिडनी में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
टीम इंडिया अभी मेलबर्न में 4 जनवरी तक रुकेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है कि अब रोहित शर्मा भी अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं. रोहित को खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.