- Hindi News
- Local
- Mp
- This Time The Gurusaptami Fair Will Not Be Held At Sri Mohankheda Shrine; Entry Of Visitors From Aadhaar Card Itself
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धार9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में इस बार मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है।
- प्रबंधन ने की बुजुर्गों और बच्चों को साथ नहीं लाने की अपील
जैन समाज के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. की 20 जनवरी को गुरुसप्तमी महामहोत्सव पुण्यतिथि पर इस बार मेला नहीं लगेगा। ये निर्णय कोरोना व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट मंडल ने लिया है। यहां हर साल राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत दूसरे प्रदेशों से श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा यहां आने वाले दर्शनार्थियों को आधार कार्ड से ही एंट्री मिलेगी।
दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. की पाट परंपरा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के मार्गदर्शन में गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 194वां जन्म दिवस व 114वीं पुण्यतिथि दिवस 20 जनवरी को मनाया जाएगा। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोविड गाइड लाइन के तहत दर्शनार्थियों के लिए दर्शन, वंदन, आवास व भोजन व्यवस्था रहेगी। प्रबंधन ने बुजुर्गों और बच्चों को साथ नहीं लाने की अपील की है।
ट्रस्ट के महामंत्री फतेहलाल कोठारी एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने बताया, आने वाले दर्शनार्थियों की सूचना ईमेल पर प्राप्त होगी। उसकी के अनुसार आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।अतिथियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। सार्वजनिक पूजा बंद रखी गई है। इसके अलावा यहां गुरु सप्तमी के दिन मंच कार्यक्रम, मंचीय संगीत भक्ति, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा।