जल्द नये अवतार में​ दिखेगी Mahindra Scorpio, जानिए कब तक हो सकती है लॉन्च

जल्द नये अवतार में​ दिखेगी Mahindra Scorpio, जानिए कब तक हो सकती है लॉन्च


महिंद्रा स्कॉर्पियो

इस साल के मध्य तक महिंद्रा नये अवतार में स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को लॉन्च कर सकती है. नई वर्ज़न पहले से लंबी और चौड़ी होगी. इसमें कई अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं.

नई दिल्ली. देश की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने पहली बार स्कॉर्पियो (Scorpio) को साल 2002 में लॉन्च किया था. ट्रैक्टर्स तक बनाने वाली इस कंपनी ने सबसे जबरदस्त SUV बनाने में भी महारत हासिल कर ली है. स्कॉर्पियो की सवारी करने के शौकीन लोगों के लिए अब बहुत जल्द ही नई खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी अब स्कॉर्पियो का एक नया वर्ज़न लॉन्च कर सकती है.

इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो अब एक और जेनरेशन अपडेट के साथ आएगी. नये अपडेटेड वर्ज़न की डि​ज़ाइन से लेकर मेकैनिकल्स तक नये अवजार में होगा. नये अपडेटेड वर्ज़न की तस्वीर भी सामने आई है.

यह भी पढ़ें: Tata Altroz Turbo का टीजर Video हुआ जारी! जानिए कब होगी लॉन्च

क्या होंगे बदलाव इन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि कुल मिलाकर नई डिज़ाइन में यह एसयूवी पहले से अधिक लंबी और चौड़ी नजर आ रही है. कार के आगे नया सिग्नेचर ​ग्रिल और DRLS के साथ ट्विन-पॉड हेडलैम्प्स होंगे. साइड से इसकी प्रोफाइल पुराने वज़र्न की तरह ही नजर आएगी. लेकिन, अब नये मिरर्स में इंडिकेटर्स लगे हुए होंगे.

पिछले की तरफ से देखने पर इस एसयूवी में कुछ बदलाव नजर आएंगे. लेकिन, साइड-ओपनिंग टेल गेट पहले की तरह ही होगा.

इस परफॉर्मेंस की बात करें तो नये स्कॉर्पियो में 2.2 लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन होगा जोकि 185 पीएस पावर का होगा. इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि हाल में थार में इस्तेमाल होने वाला 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी इसे पेश किया जा सकता है. ट्रां​समिशन आॅप्शन में मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: फोर्ड और महिंद्रा ने पहले से ऐलान किए गए ज्वाइंट वेंचर को रद्द किया, बताई ये वजह

महिंद्रा स्कॉर्पियो का अगला वर्ज़न इस साल के मध्य में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कीमत की बात करें तो यह मौजूदा 12.49 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.








Source link