Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बुरहानपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मंगलवार रात पुनासा के डाबर में सात वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के 36 घंटे बाद पकड़ा
सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी धाराजी के घने जंगल में जाकर छिप गया। पुलिस उसे दो दिनों तक गांव-गांव तलाशती रही, लेकिन वह नहीं मिला। 36 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को उसका सुराग मिला तो यहां भी वह पुलिस से बचकर भागा, लेकिन आधे घंटे तक पीछा करने के बाद वह गिरफ्त में आ गया। पुनासा के ग्राम डाबर में 29 दिसंबर की रात आरोपी अजय पिता रायसिंग (20) ने गांव की ही 7 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी। बलात्कार जैसा जघन्य अपराध करने के बाद फरार हुआ आरोपी अजय दो दिन तक पुलिस को छकाता रहा। इन दो दिनों में वह वह धाराजी और चिकढ़ालिया के जंगल में छुपता रहा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में ग्रामीण युवाओं का भी सहयोग लिया। पुनासा, नर्मदानगर पुलिस की टीमें वारदात के दिन से ही आरोपी की तलाश में जुटी रही। बुधवार सुबह पुलिस को आरोपी के रामपाल घाट के जंगल में होने की सूचना मिली। पुलिस ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढ़ने यहां पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। गुरुवार सुबह आरोपी के धाराजी के जंगल में होने की सूचना पर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह टीम के साथ आरोपी को जंगल में तलाशते रहे।
कबूला अपराध : आरोपी को लॉकअप से बाहर निकलवाकर पूछताछ की
एसपी विवेक सिंह गुरुवार शाम 7 बजे पुनासा पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने एसडीओपी राकेश पेंड्रा, चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह से चर्चा कर आरोपी को लॉकअप से बाहर निकलवाकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी अजय ने अपराध कबूल कर लिया। एसपी ने थाना मांधाता, धनगाव, मूंदी, नर्मदा नगर, पुलिस लाइन से आए 10 जवानों सहित ग्रामीण युवाओं द्वारा आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बधाई दी। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया हमारी कोशिश है कि 7 दिन में चालान पेश कर एक माह के अंदर आरोपी को सजा मिल जाए।
चौकी के बाहर भीड़
ग्रामीणों का आक्रोश देख लॉकअप में बंद किया
आरोपी के पकड़े जाने की खबर के बाद चौकी के बाहर गांव सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। यहां घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने आरोपी को लॉकअप में बंद कर चाैकी के मुख्य द्वार पर लगा चैनल गेट भी बंद कर दिया।
चारों तरफ घेराबंदी : आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस और युवाओं का सम्मान
पुनासा के रहने वाले युवा शुभम सोनी, दीपक फूलमाली और सुरेश जायसवाल निवासी दामखेड़ा को बुधवार सुबह जानकारी मिली कि आरोपी अजय नर्मदाजी के घाट रामपाल की ओर दिखाई दिया। इन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। संयुक्त टीम बनाकर नाव से आरोपी की तलाश की। ये लोग रात को 11 बजे लौटे। दूसरे दिन इन्हें खबर मिली कि आरोपी धाराजी के रपटे पर है। चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गांव के दगड़ू मालाकर और शम्मी अहमद खान ने युवाओं और पुलिस का स्वागत किया।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा
दोपहर 1.30 बजे आरोपी जंगल में बने नाले के रपटे के पास पुलिस को नजर आया। टीम जब उसे घेराबंदी कर पकड़ने लगी तो उसने हाथों में पत्थर लेकर पुलिस पर फेंके और वहां से भाग निकला। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
घटना के 36 घंटे बाद गिरफ्त में आया आरोपी
^आरोपी को गांव से लगे धाराजी के जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मशक्कत के बाद उसे 36 घंटे बाद पकड़ने में सफलता पाई है।
-विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक, खंडवा