अश्लील कमेंट करना पड़ा महंगा: छेड़ने आए मनचले पर भारी पड़ गई महिला, पहले थप्पड़ मारे फिर किक मारकर जमीन पर पटक दिया

अश्लील कमेंट करना पड़ा महंगा: छेड़ने आए मनचले पर भारी पड़ गई महिला, पहले थप्पड़ मारे फिर किक मारकर जमीन पर पटक दिया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Woman Who Came To Tease Was Overwhelmed, Slapped First And Then Kicked And Slammed On The Ground

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • मुरार थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज
  • वकील की पत्नी है महिला

एक बाइक सवार मनचले को महिला पर कमेंट करना और छेड़ना महंगा पड़ गया। महिला ने बिना डरे बाइक सवार में पहले थप्पड़ पर थप्पड़ मारे फिर किक मारकर उसे बाइक से नीचे जमीन पर पटक दिया। घटना मुरार के सात नंबर चौराहा वीआईपी सर्किट हाउस के पास की है। महिला का शोर सुनकर आगे ही टहल रहा उसका पति व अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और आरोपी से जमकर मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया है। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है।

उपनगर मुरार के सात नंबर चौराहा वीआईपी सर्किट हाउस निवासी एक 32 वर्षीय महिला शनिवार दोपहर खाना खाने के बाद घर के पास ही टहल रही थी। महिला का पति पेशे से वकील है और कुछ दूरी पर वह भी टहल रहे थे। ठंड के चलते रोड सूना था। तभी एक बाइक क्रमांक जेके 02 बीबी-1126 पर सवार युवक महिला के पास पहुंचा। उसने महिला पर कुछ कमेंट किए। महिला ने जवाब नहीं दिया तो बाइक सवार पास पहुंच गया। अभी बाइक सवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला ने फुर्ती दिखाते हुए बाइक सवार को थप्पड़ पर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। एक के बाद एक चार से पांच थप्पड़ मारने के बाद महिला ने किक मारकर उसे बाइक से जमीन पर गिरा दिया। इसी समय शोर सुनकर महिला का पति व अन्य राहगीर वहां पहुंच गए। बाइक सवार की मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। पकड़े गए युवक की पहचान सोमदत्त निवासी मुरार के रूप में हुई है। उसने खुद को सेना में जवान बताया है। साथ ही पूरी घटना कुछ कन्फ्यूजन में होना बताई है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link