- Hindi News
- Local
- Mp
- In Jabalpur, 38 Thousand Square Feet Government Land Worth 53 Crore Was Made Free, Shops, Godowns And Boundary Walls Were Built
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एंटी माफिया दल ने यहां किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया।
- खजरी-खिरिया बायपास के पास गांव खजरी, गुरदा गांव में पुलिस व निगम की कार्रवाई
- 12 अतिक्रमणकारियों की सूची बनाई, सुबह नौ बजे से दोपहर तक छह का कब्जा ढहाया
एंटी माफिया दल ने शनिवार को जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई खजरी खिरिया बायपास के पास की। खजरी व गुरदा गांव में प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से 38 हजार 500 वर्गफीट जमीन में बने दुकान, मकान और बाउंड्रीवॉल को जमींदोज कर दिया।
सुबह नौ बजे शुरू हुई कार्रवाई में अब तक 53 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन खाली कराई गई है। यहां नाले, रोड और नजूल की भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। कुल 12 अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की गई है। दोपहर तक छह के कब्जे ही हट पाए थे।

भीड़ को हटाने और अमले को कार्रवाई का निर्देश देते ASP अगम जैन।
सुबह नौ बजे पहुंचा अमला
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई को लेकर शुक्रवार रात ही रूपरेखा तैयार कर ली थी। टीम को देर रात अलर्ट कर दिया गया था। सुबह नौ बजे एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया और ASP ट्रेनी IPS अगम जैन की अगुवाई में टीम पहुंची। जेसीबी, हिटाची मशीनों से यहां शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाई गई पक्की दुकान, गोदाम, बाउंड्रीवॉल के निर्माण और भरवाई गई नींव की प्लिंथ को जमींदोज कर कब्जा मुक्त किया गया।

शासकीय जमीन पर बनी थी दुकानें।
विरोध के बीच हुई कार्रवाई
अतिक्रमण करने पहुंचे अमले ने पहले दोनों तरफ का आवागमन बंद किया। इसके बाद तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। मौके पर ही पटवारी-आरआई से नक्शा के अनुसार नाप कराई गई। इसके बाद तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने ये कहते हुए विरोध किया कि उनका निर्माण नक्शा व अनुमति लेकर की गई है। जमीन उनके खुद के नाम पर है। हालांकि विरोध को दरकिनार कर कब्जा कार्रवाई जारी रही।

शासकीय जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान व दुकान बना लिया था।
इनके कब्जे तोड़े
- नजर अली ने 9 हजार वर्गफीट में 14 पक्की दुकानें बना ली थीं।
- सानू रुई वाला ने 3500 वर्गफीट में बाउंड्रीवॉल बना ली थीं।
- नसीम कबाड़ी ने 2000 वर्गफीट में पक्की दुकान व गोदाम बना लिए थे।
- दीपक यादव ने करीब 14 हजार 800 वर्गफीट में नींव की प्लिंथ भरवा ली।
- हाजी अली ने करीब 5200 वर्गफीट में बाउंड्रीवाल बना ली थी।
- रियाज खान ने करीब 1000 वर्गफीट में बाउंड्रीवाल बनाई।
- रमजान अली ने गुरदा में करीब 3200 वर्गफीट में कब्जा कर 26 दुकानें बना ली थीं।
- इनके कब्जे भी टूटेंगे:- परवेज, मोहम्मद गौस, हाजी कलीम, अब्दुल मजीद, नसरीन

जेसीबी से टूटने के बाद मजदूर लगाकर दुकान तोड़ते हुए।
नौ थानों से 200 का बल पहुंचा था
कार्रवाई के दौरान शहर व देहात के नौ थानों का लगभग 200 का अमला पहुंचा था। इसके अलावा नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई एसडीएम ऋषभ जैन, ट्रेनी आईपीएस रोहित काशवानी, सीएसपी अशोक तिवारी, आलोक शर्मा, इसरार मंसूरी, डीएसपी ट्रैफिक मधुकर चौकीकर, तहसीलदार राजेश सिंह, नीता कोरी, टीआई अधारताल, माढ़ोताल, पनागर, कोतवाली, खमरिया, घमापुर, गोराबाजार, बरेला, टूआईसी गोहलपुर, आरआई सौरभ तिवारी, नगर निगम के सागर बोरकर, अजय शर्मा, मनीष तड़से मौजूद रहे।

इस नक्शे के अनुसार चिन्हित किया गया कब्जा।