Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक
- जिले में रिकवरी रेट पहुंचा 95.77 प्रतिशत, दो दिन से कोई भी मौत नहीं हुई
कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद के बीच जिले में कोरोना काबू में आता दिख रहा है। पिछले दो दिनों में जहां कोरोना के नए संक्रमित 59 सामने आए। वहीं 99 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान राहत की खबर ये भी है कि कोई मौत नहीं हुई। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 417 बचे हैं। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 95.77 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।
1599 सेम्पल की आई रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के 1599 सेम्पल की रिपोर्ट में 33 नए मरीज सामने आए। इससे एक दिन पहले 26 नए मरीज सामने आए थे। वहीं कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 51 रही। अब तक कोरोना से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 14 हजार 936 तक पहुंच चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार 595 हो चुकी है। जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 242 है। शनिवार तक जिले में कोरोना के एक्टिव केस 417 थे। 1607 सेम्पल लिए गए। इसकी रिपोर्ट रविवार को सामने आएगी।
रिकवरी रेट बेहतर हुआ है
जिले में कोरोना के नए मरीज की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है। इसकी वजह से रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है। 20 मार्च को कोरोना का प्रकरण सामने आने के बाद से ये सबसे अच्छी रिकवरी रेट है। जिले में रिकवरी रेट 95.77 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अब तक जिले में ढाई लाख से अधिक लाेगों के सेम्पल की जांच हो चुकी है। कुल कंटेनमेंट जोन 29 रह गए हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोगाें से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।