Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- डस्टबिन न मिलने पर कई दुकान संचालकों को दी गई अंतिम चेतावनी, अब लगेगा जुर्माना
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने तैयबअली पेट्रोल पम्प के पास एक बेकरी में जब जाँच की तो यह देखकर अधिकारी हैरान रह गए कि जिस जगह पर केक बनाए जा रहे थे, वहाँ भारी गंदगी थी और मकड़ी के जाले तक लटक रहे थे। कार्यरत कर्मचारी भी साफ-सुथरे कपड़ों में नहीं थे जिस पर तत्काल ही 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह द्वारा गठित दल क्रमांक 1 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य आधिकारी अनिल जैन एवं उनकी टीम द्वारा संभाग क्रमांक 13 के अन्तर्गत तैयबअली पेट्रोल पम्प से नौदरा ब्रिज की ओर सभी दुकानों में डस्टबिन एवं सफाई का निरीक्षण किया गया।
जहाँ डस्टबिन नही थे उन्हें 24 घंटे के अंदर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। उसी दौरान बिना लाइसेंस के व्यापार करने पर एक व्यवसायी का 1 हजार रुपये का स्पॉट फ़ाइन किया गया, साथ ही न्यू फोर सीजन बेकरी शॉप का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शॉप की ऊपरी मंजिल पर जहाँ केक का निर्माण किया जा रहा था, वहाँ गंदगी एवं मकड़ी के जाले लगे पाए गए जिसके कारण बेकरी शॉप के मालिक का 5 हजार रुपये स्पॉट फाइन किया गया। इसी प्रकार सभी संभागों के अंतर्गत मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें 137 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 45 हजार रुपये की वसूली की गई।