कार कंपनियों के अच्छे दिन आए! Maruti, Tata Motors और Toyota की सेल्स में हुई ग्रोथ

कार कंपनियों के अच्छे दिन आए! Maruti, Tata Motors और Toyota की सेल्स में हुई ग्रोथ


दिसंबर के महीने में कार कंपनियों की बिक्री में तेजी आई.

कार कंपनियों (Car company) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखे तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti) ने सेल्स में 20.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली. साल 2020 की शुरुआत बेशक कार कंपनियों के लिए अच्छी न रही हो. लेकिन बीते साल का आखिरी महीना कार कंपनियों को बेहतर नतीजे देकर गया है. जिसको देखकर कहा जा सकता है कि, कार कंपनियों के अच्छे दिन वापस लौट आए है. कार कंपनियों के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखे तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सेल्स में 20.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही एमजी मोटर्स और टोयोटा की बिक्री में क्रमश: 33 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

दिसंबर में मारुति, टाटा, टोयोटा और एमजी मोटर्स की बेची इतनी यूनिट- ऑटो सेल्स के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के महीने में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 1 लाख 60 हजार 226 यूनिट सेल की है. वहीं कंपनी के अधिकारी ने बताया की दिसंबर 2019 में कंपनी ने 1 लाख 33 हजार 296 कारें बेची थी. इसके साथ टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 में 53,430 वाहनों की बिक्री की. जो कि दिसंबर 2019 में 44,254 वाहनों की बिक्री के आंकड़ों के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Hyundai ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, यहां देखें डिटेल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अनुसार, दिसंबर 2020 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 14 फीसदी बढ़कर 7,487 हो गई. पिछले साल की समान अवधि में यह 6,544 थी. वहीं एमजी मोटर इंडिया के अनुसार, दिसंबर 2020 में उसकी बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 4,010 हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 3,021 इकाई थी. कंपनी ने पिछले महीने 3,430 हेक्टर, 458 ग्लोस्टर और 122 जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की है.यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite ने सेफ्टी फीचर्स में मारी बाजी, Asean NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार

कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ- कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिसंबर 2020 में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में 4.4 फीसदी बढ़कर 24,927 हो गई. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह ​आंकड़ा 23,883 था. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 फीसदी बढ़कर 77,641 हो गई. हालांकि, मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर 2020 में 28.9 फीसदी घटकर 1,270 इकाई रह गई. वहीं, विटारा ब्रेजा, एसक्रॉस और अर्टिगा जैसे यूटिलि​टी व्हीकल् की बिक्री 8 फीसदी उछलकर 25,701 हो गई, जो दिसंबर 2019 में 23,808 थी.








Source link