कॉमेडी शो बना हॉरर शो: देवी-देवताओं पर काॅमेडी से भड़के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, पांच कॉमेडियन जेल पहुंचे

कॉमेडी शो बना हॉरर शो: देवी-देवताओं पर काॅमेडी से भड़के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, पांच कॉमेडियन जेल पहुंचे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सदाकत को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पीट दिया।

  • आरोपियों में दो हिंदू कॉमेडियन ने भी आराध्य देव का उड़ाया मजाक, कैफे संचालक भी बनेगा आरोपी

धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली कामेडी करने वाले पांचों आरोपियों को तुकोगंज पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। बताते हैं स्टेंडअप कामेडी की आड़ में इस शो में आए दो हिंदू कामेडियन ने भी अपने ही आराध्य देव के बारे में गलत बातें कहकर कामेडी की और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की। वहीं, गुजरात से आए कामेडियन मुन्नवर फारुखी को उसकी पुरानी यू ट्यूब पोस्ट के आधार पर मौजूद हिंदू नेताओं ने कार्यक्रम में ही नहीं आने दिया। बड़ी बात यह रही कि मुन्नवर से मिलने आए गए युवक को गलती से कोर्ट परिसर में लोगों ने पीट दिया। युवक को पुलिस बचाकर अपने साथ ले गई।

पुलिस ने सदाकत को बचाया और अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

पुलिस ने सदाकत को बचाया और अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे में संचालक मुक्तांश जैन ने एक स्टेंडअप कामेडियन का शो- आर्गेनाइज करवाने के लिए अनुमति दी थी। इस शो में गुजरात के विवादित स्टेंडअप कामेडियन मुन्नवर फारुखी को बुलाया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के नेताओं ने उसकी यू-ट्यूब पर जारी धार्मिक भावनाएं भड़काने और हिंदू धर्म के भगवानों पर की गई कामेडी को लेकर शो में ही उसकी पिटाई करने की ठान ली थी और टिकट लेकर शामिल हो गए थे। लेकिन नेताओं शर्म उस वक्त आई जब इस शो में स्टेंडअप कामेडी के लिए आरोपी प्रियम प्रतीक व्यास ने ही शहर के आराध्य देव के बारे में उटपटांग कामेडी करना शुरु कर दी। जैसे ही शो शुरु हुआ हिंदू संगठन हिंद रक्षक के नेताओं ने सभी कामेडियन को वहीं पिटना शुरू कर दिया।

बाद में थाने लाए और शो को-ऑर्डिनेटर एडविन एनथौनी निवासी विजय नगर, स्टेंडअप कामेडियन प्रखर प्रतीक व्यास गिरधर नगर, प्रियम पिता प्रतीक व्यास, आयोजक नलिन पिता धर्मेंद्र यादव निवासी छत्रछाया काॅलोनी पीथमपुर धार और कामेडियन मुन्नवर पिता इकबाल फारुखी फीश मार्केट जूनागढ़ गुजरात के खिलाफ थाने ले जाकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने भी घटना स्थल से वीडियो लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त धारा में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। टीआई शर्मा ने बताया कैफे संचालक की भूमिका को जांचने के बाद इस शो को लेकर उसे भी आरोपी बनाएंगे।

कामेडियन समझ दूसरे युवक को पीट दिया

थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार मुन्नवर सहित सभी कामेडियन को दोपहर में ही जेल भेज दिया गया था। मुन्नवर से मिलने आए सदाकत नामक युवक निवासी मुंबई को लोगों ने कामेडियन समझकर पीट दिया। पुलिस उसे बचाकर अपने साथ ले आई।



Source link