कोविड वैक्सीन: कोरोना वैक्सीन के दूसरे इंजेक्शन के बाद संक्रमण से सुरक्षित होंगे लोग, जनवरी में ही शुरू होगा टीकाकरण

कोविड वैक्सीन: कोरोना वैक्सीन के दूसरे इंजेक्शन के बाद संक्रमण से सुरक्षित होंगे लोग, जनवरी में ही शुरू होगा टीकाकरण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • People Will Be Safe From Infection After Second Injection Of Corona Vaccine, Vaccination Will Start In January Itself

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • टीकाकरण करने वाले 300 वैक्सीनेटर चिह्नित, एक केंद्र पर तीन कमरे इसी कार्य के लिए रहेंगे आरक्षित

25 जनवरी तक जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ सकती है। वैक्सीन के आते ही जिले में चिंहित 9 हजार हेल्थ वर्कर का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक टीकाकरण के लिए 300 वैक्सीनेटर चिंहित किए जा चुके हैं।

इसके अलावा जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों की मदद भी ली जाएगी। एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इंजेक्शन 28 दिन के अंतराल पर लगेंगे। वैक्सीन के दूसरे इंजेक्शन के 14 दिन बाद व्यक्ति संक्रमण से पूर्ण रूप से सुरक्षित माना जाएगा।

दूसरे शब्दों में कहें तो पहले इंजेक्शन के 42 दिन बाद व्यक्ति को सुरक्षित माना जाना चाहिए। वैक्सीन का पहला इंजेक्शन लगने के बाद हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता एक्टिव मोड में आ जाती है। वैक्सीन में जो एंटीजन मौजूद रहते हैं, वह हमारे शरीर के लिए नए होते हैं।

इसलिए शरीर को उन्हें समझने में समय लगता है। इसके बाद शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती है। इंजेक्शन लगने के चार सप्ताह के बाद व्यक्ति का रोग प्रतिरोधक सिस्टम उस एंटीजन के खिलाफ ज्यादा सक्रिय हो जाता है। (इस प्रक्रिया को वैज्ञानिक भाषा में प्राइमिंग कहते है।) इसलिए 28 दिन बाद जब दूसरा इंजेक्शन दिया जाता है, तब दूसरे इंजेक्शन में मौजूद एंटीजन को शरीर तत्काल पहचानना शुरू कर देता है। इससे एंटीबॉडी जल्दी और अधिक मात्रा में बनती है।

अब 28 के बजाय केवल 14 दिन के भीतर ही हाई लेवल एंटीबॉडी बन जाती हैं। जो पहले इंजेक्शन के बाद बनी एंटीबॉडी की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है। इसलिए दूसरे इंजेक्शन के 14 दिन बाद व्यक्ति इम्यून या सुरक्षित हो जाता है।

टीकाकरण के लिए 3 कमरे आरक्षित होंगे

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक सभी जगह तीन-तीन कमरे वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें एक वेटिंग हॉल, दूसरा टीकाकरण के लिए और तीसरा कमरा टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक वैक्सीनेशन किए जाने वाले व्यक्ति को रोककर रखने के लिए रखा गया है। ताकि वैक्सीन का रिएक्शन होने पर तत्काल इलाज शुरू किया जा सके।

कर्मचारियों के बाद आएगा आमजन का नंबर

टीकाकरण के पहले चरण में 9 हजार हेल्थ केयर वर्कर का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इनके रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जा चुके हैं। इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगेंगे। करीब 27 हजार अधिकारी व कर्मचारियों का टीकाकरण होने के बाद आमजन का नंबर आएगा। इसमें भी पहले 50 वर्ष से अधिक उम्र और उनके साथ 50 वर्ष से कम उम्र के हाई रिस्क व्यक्तियों को टीके लगाएंगे।

टीकाकरण की चुनौती बड़ी, लेकिन तैयारी पूरी है

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर हर दिन अधिकारियों से तैयारियों पर चर्चा हो रही है। टीकाकरण केंद्र से लेकर वैक्सीनेटर और जिन्हें वैक्सीन लगना है सब कुछ तय है। अब वैक्सीन के आने का इंतजार है। – डॉ. इंद्राज सिंह ठाकुर, सीएमएचओ सागर



Source link