नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ा विवाद चल रहा है. उपकप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है और इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया है. हालांकि बीसीसीआई ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है कहा है कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने उल्लंघन नहीं किया है.
इन सब के अलावा अब ये 5 भारतीय क्रिकेटर नई मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल जिस रेरेस्टोरेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाना खाया था, उसका बिल उनके एक प्रशंसक ने चुकाया था और उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन बिल में बीफ और पोर्क (Beef and Pork) भी थे.
Beef pic.twitter.com/KwXh6WUzTk
— (@vigil_nte) January 2, 2021
Beef pic.twitter.com/KwXh6WUzTk
— (@vigil_nte) January 2, 2021
ट्विटर पर यूजर्स इस बिल को लेकर टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. भारतीय फैंस ने इस बात का बवाल मचा दिया है कि ये खिलाड़ी बीफ और पोर्क (Beef and Pork) खा रहे थे.
Some Indian after watching this bill. pic.twitter.com/HTqERoncph
— manali(@Makuna_Hatata01) January 2, 2021
Sharma ji ka ladka bhi beef khata hai
— सनकी v3.0 (@snkii__) January 2, 2021
कुत्तों की तरह जानवर खाये है।
— AP (@alok_19) January 2, 2021
ट्विटर पर बीफ और पोर्क (Beef and Pork) ट्रेंड कर रहा है. साथ ही रोहित शर्मा पर सबसे ज्यादा निशाना साधा जा रहा है. हालांकि जी न्यूज इस बिल की पुष्टि नहीं करता है.
Rohit ki red meat consume karne wali fitness hai bhi nahi waise toh
— Divyanshu (@MSDivyanshu) January 2, 2021
Rohit Sharma is Brahman chutiye…. How can he eat beef
— . (@warriorizback_) January 2, 2021
Bill pay kiya to kiya lekin bill ki photo upload karne ki kya jaroorat thi
— R. (@_RAJ_RK) January 2, 2021
बता दें कि एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. उस व्यक्ति ने यह भी दावा किया है कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया. उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था.