Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने तीन बदमाश के कब्जे से 30 से ज्यादा कबूतर बरामद किए।
जूना रिसाला में रहने वाले एक युवक के घर से तीन बदमाश 30 से ज्यादा कबूतर चुराकर ले गए। फिर फरियादी ने उन्हें पकड़कर एमजी रोड थाना पुलिस को सौंप दिया। जब तीनों कबूतर वापस लाए तो बोरी में रखे 18 कबूतर मर चुके थे। इस पर पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज किया है।
सदर बाजार पुलिस पशु क्रूरता निवारण सहायता केंद्र की प्रियांशु जैन की शिकायत पर मोहम्मद वासीम निवासी वावा की वाग खजराना, हमीद खान निवासी 222 हीना काॅलोनी खजराना और शाहनवाज निवासी गाधी ग्राम काॅलोनी खजराना को गिरफ्तार किया है।
टीआई अजय वर्मा के अनुसार आरोपियों ने जूना रिसाला गली नंबर 3 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से कबूतर चुरा लिए थे। फरियादी ने पीछा कर इन्हें एमजी रोड थाने के पास पकड़ा। तब पुलिस ने इनसे कबूतर मांगे। आरोपियों ने कबूतरों को एक बोरी में बांधकर रख दिया था। जब उन्हें खोला तो दम घुटने की वजह से 18 कबूतर मर चुके थे।