ट्रक व कार की टक्कर: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

ट्रक व कार की टक्कर: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन घायल, एक की हालत गंभीर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Car Rammed Into A Truck Parked On The Roadside, Three Injured, One In Critical Condition

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना में गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

गढ़ाकोटा के पास दमोह रोड शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक कार सड़क किनारे खड़े कैप्सूल ट्रक से टकरा गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालात गंभीर है। उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।

टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया, रात में गढ़ाकोटा निवासी कुछ लोग दमोह की ओर से कार से आ रहे थे, तभी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास खड़े ट्रक में ड्राइवर की अपोजिट साइड से कार टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस व 108 मौके पर पहुंची। कार में तीन-चार लोग सवार थे।

इनमें से गढ़ाकोटा निवासी बृजेश रिछारिया गंभीर रूप से घायल है, जबकि अन्य दो को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बृजेश रिछारिया को सागर रैफर कर दिया गया। टीआई ने बताया कि दमोह की ओर से आ रहे ट्रक का टायर फटने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। रात में कोहरा व अंधेरा होने से कार चालक को ट्रक नहीं दिखा। उन्होंने बताया, तेज रफ्तार भी हादसे की वजह हो सकती है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।

खड़े ट्रक से 10 दिन में दूसरा हादसा

गढ़ाकोटा के पास इससे पहले भी 22 दिसंबर को सड़क किनारे खड़े ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गई थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 22 घायल हुए थे। घटना में भी ट्रक बिगड़ा हुआ था।वह तीन दिन से बीच रोड पर ही खड़ा था।



Source link