ताई के मन की पीड़ा अब मुझे कोई नहीं पूछता: सुमित्रा महाजन ने कहा, आज हूं कल रहूंगी या नहीं, हां मैं इस उम्र में भी एनरजेटिक जरूर हूं

ताई के मन की पीड़ा अब मुझे कोई नहीं पूछता: सुमित्रा महाजन ने कहा, आज हूं कल रहूंगी या नहीं, हां मैं इस उम्र में भी एनरजेटिक जरूर हूं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दौरे के दोरना निगम कमिश्नर से चर्चा करते हुए सुमित्रा महाजन

आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ताई ने शनिवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रंगकर्मियों के बनाए जा रहे कला विधिका और गांधी हॉल का दौरा किया। हालाकि, इस दौरान सुमित्रा महाजन ने अपनी मन की पीड़ा भी जाहिर की। ताई ने कहा कि अब उन्हें कोई नहीं पूछता है। आज है कल रहेंगी या नहीं कह नहीं सकते। अपने समर्थकों के लिए निगम चुनाव में टिकट मांगने को लेकर कहा कि अब उन्हें कौन पूछेगा। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार में इंदौर उचित प्रतिनिधित्व देने की की भी मांग जरूर की है। ताई ने कहा कि इंदौर में ज्यादा मंत्री मिलते है तो आनंद की बात है। और नहीं मिलते है तो रोष जाहिर करना चाहिए। क्या होगा ये 6 जनवरी को इंदौर आ रहे मुख्यमंत्री बताएंगे। दरअसल, सुमित्रा महाजन कई बार इस तरह की बात कह चुकी हैं। क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष रहने के बाद से ताई को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। लेकिन ताई हमेशा कहती रही हैं वो अभी भी बहुत सक्रिय हैं। हालाकि, बड़े दिनों के बाद आए ताई के इस बयान को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है।

निगम के अलाधिकरियो के साथ चर्चा करते सुमित्रा महाजन

निगम के अलाधिकरियो के साथ चर्चा करते सुमित्रा महाजन

निगम चुनाव में आपने समर्थकों के लिए टिकट मांगने को लेकर कहा कि मैं कौन हूं मुझे कोई पूछता नही है लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन मंत्री मंडल विस्तार को लेकर कहा किमंत्रिमंडल में मिले इंदौर को उचित प्रतिनिधित्व…मंत्रिमंडल में न हो शहर की उपेक्षा.. मंत्री मिले जाए तो खुशी मनाए ..नही मिले तो रोष जताए.महापौर का प्रत्याशी विजन वाला होना चाहिए



Source link