Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जलालपुर से पकड़ी जहरीली शराब
- कुछ महीने पहले ही शुरू किया था काम
- आबकारी विभाग की कार्रवाई
नाले में भट्टी लगाकर कच्ची जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री आबकारी विभाग ने पकड़ी है। मौके से 35 ड्रम में भरा सात हजार लीटर से अधिक लहान पकड़ा गया है। यही जहरीली देशी शराब बनकर बाजार में आनी थी। कुछ समय पहले ही यह फैक्ट्री खोली गई है। आबकारी ने यह कार्रवाई शनिवार शाम जलालपुर में की है। बरामद माल की कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

जलालपुर में लहान से बनाई गई जहरीली शराब, यह बाजार में बेची जानी थी
आबकारी विभाग को शनिवार को सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी इलाके के जलालपुर के पास नाले में लहान और कैमिकल मिलाकर कच्ची जहरीली शराब बनाई जा रही है। अभी ठंड के समय बाजार में शराब की मांग बढ़ने पर तेजी से यहां काम चल रहा है। इस पर आबकारी विभाग के अफसरों ने सहायक आयुक्त आयुक्त संदीप शर्मा को सूचना देने के बाद शनिवार शाम जलालपुर में नाले के पास दबिश दी। आबकारी की घेराबंदी देख वहां मौजूद कई लोग भाग गए, लेकिन दो आरोपी को आबकारी की टीम ने हिरासत में ले लिया है। यह शराब बनाने का काम कर रहे थे। मौके से आबकारी ने 35 ड्रम लहान लगभग 7 हजार लीटर लहान, टिल्लू पंप, अन्य सामग्री जब्त की है। बाजार में इसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। यह शराब तैयार हो जाती तो यह 8 लाख रुपए में बेची जाती। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि करीब एक महीने से यह शराब फैक्ट्री चल रही थी।