पर्यटन मंत्री का उज्जैन दौरा: मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- उज्जैन में महाकुंभ शोध संस्थान और संग्रहालय बनेगा, ताकि लोगों को महाकुंभ के बारे में पता चले

पर्यटन मंत्री का उज्जैन दौरा: मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- उज्जैन में महाकुंभ शोध संस्थान और संग्रहालय बनेगा, ताकि लोगों को महाकुंभ के बारे में पता चले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Minister Usha Thakur Said Mahakumbh Research Institute And Museum Will Be Built In Ujjain, So That People Know About Mahakumbh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर आशीष सिंह के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करतीं पर्यटन मंत्री।

  • महाकाल विकास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया

मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शनिवार को उज्जैन में थीं। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार उज्जैन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी गंभीर है। मंत्री ठाकुर ने कलेक्टर आशीष सिंह को महाकुंभ शोध संस्थान और संग्रहालय के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए। ताकि आने वाली पीढ़ी को उज्जैन में लगने वाले महाकुंभ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि संग्रहालय बन जाने से उज्जैन का धार्मिक व आध्यात्मिक स्वरूप विश्व पटल पर सामने आएगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी बढेंगे। उन्होंने त्रिवेणी संग्रहालय के व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही त्रिवेणी संग्रहालय को पर्यटन से भी जोड़ने के निर्देश दिए। उज्जैन दर्शन बस को त्रिवेणी संग्रहालय तक लाने और इसे सुबह आठ बजे से खोलने के निर्देश दिए। संग्रहालय अभी दोपहर 12 बजे से खुलता है।

महाकाल विकास योजना के काम देख हुईं खुश

महाकाल मंदिर के पीछे रुद्रसागर क्षेत्र में महाकाल विकास योजना का काम बहुत तेजी से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने से महाकाल मंदिर को जाने वाला मुख्य मार्ग इसी तरफ से होगा। मंदिर के रास्ते में देवी-देवताओं की विभिन्न मुद्राओं वाली पत्थरों पर प्रतिमाएं बनाई जा रहीं हैं। कमल तालाब का पुनरुद्धार किया जा रहा है। सुश्री ठाकुर शनिवार को उज्जैन में महाकाल विकास योजना के कार्यों का निरीक्षण करने आईं थीं। निर्माण कार्य और महाकाल के अनेक रूपों में बनाई जा रही प्रतिमाओं को देख मंत्री काफी खुश नजर आईं। उनके साथ संस्कृति विभाग के अधिकारी भी थे।



Source link